Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

भागवत कथा की रस वर्षा से भक्तिमय हुआ अनूपपुर 26 फरवरी को पूर्णाहुति हवन एवं भंडारा आयोजित


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (अंचलधारा) संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के मुख्य श्रोता यदुभान सिंह-प्रेमलता द्वारा आयोजित श्री श्री 1008 श्री परम श्रद्धेय पंडित श्री रामशंकर दास जी वेदांती पीठाधीश्वर द्वारा भागवत कथा की रस वर्षा दुर्लभ सत्संग अनूपपुर की धरती में गत 18 फरवरी 2021 से प्रारंभ है।जिसमें पंडित रामशंकर दास जी वेदांती पीठाधीश्वर श्री राम वल्लभा कुंज जानकी घाट अयोध्या के द्वारा दोपहर 3.00 से 7.00 बजे तक कथा का वाचन किया जा रहा है।18 फरवरी से आयोजित कार्यक्रम में श्रीमद्भागवत पूजन महात्मय एवं कथा शुभारंभ श्री कपिल उपदेश दर्शन एवं ध्रुव चरित्र श्री हरि नाम महिमा पहलाद चरित्र नरसिंह अवतार एवं वामन अवतार श्री राम अवतार श्री राम कथा श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं जन्मोत्सव झांकी श्री कृष्ण लीला एवं गोवर्धन पूजा गोपी गीत उद्धव चरित्र कंस वध रुक्मणी विवाह कल्याणोत्सव श्री सुदामा चरित्र एवं परीदीक्षित मोक्ष के कार्यक्रम आयोजित किए गए।इसी क्रम में पूर्णाहुति हवन एवं भंडारा का कार्यक्रम 26 फरवरी 2021 को प्रातः 9.00 बजे एवं भंडारा दोपहर 1.00 से 6.00 बजे तक कथा स्थल दुर्गेश्वरी हाई स्कूल गुरुद्वारा रोड के पास अनूपपुर में आयोजित किया गया है।  जिसमें सभी भक्तजनों से रस वर्षा के इस दुर्लभ सत्संग में शामिल होने की अपील हरभजन सिंह रामेति देवी ने किया है।

Post a Comment

0 Comments