Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे सुरक्षा बल को मिली बड़ी सफलता अपहरणकर्ता तीन महिलाओं से 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को कराया मुक्त

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) राउरकेला से 14 वर्षीय नाबालिक बच्ची का अपहरण कर कुछ महिलाएं  उसे दिल्ली लेकर जा रही थी लेकिन रेल सुरक्षा बल और इंटेलिजेंस कमांड चलती ट्रेन मे मुहिम चलाकर अपहरणकर्ताओं को जहां धर दबोचा वही उनसे 14 साल की नाबालिक बच्ची को उनके चंगुल से मुक्त कराने में सफलता प्राप्त की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक 14 साल की बच्ची के गुम होने की सूचना प्राप्त होती है और जानकारी मे महज इतना पता होता है कि अपहरण करने वाले लोग उस नाबालिग बच्ची को राउरकेला से दिल्ली ले जा रहे है। राउरकेला से दिल्ली में पड़ने वाले रेल मार्ग के सभी इंटेलिजंस को जानकारी दी गई और रेलवे पुलिस सतर्क हो गई।अपहरण करने वालो के मास्टर प्लान को भेदती रेल सुरक्षा बल की महिला प्रधान आरक्षक नैना सिंह नाबालिग बच्ची को सकुशल अपहरणकर्ताओ से बचाने का कार्य करती है वह काबिले तारीफ है।बताया गया कि  महिला आरक्षक नैना सिंह  ने सभी 03 महिला अपहरणकर्ताओ को जेल की सलाखो के पीछे डालने मे सफलता हासिल की है। घटना 28 जनवरी 2021 की है।जब कुछ लोगो एक नाबालिग लड़की को अगवा कर ट्रैन से दिल्ली ले जा रहे थे।अपरहण किए जाने की जानकारी उसके परिजनों द्वारा रेलवे सुरक्षा बल को दिया गया। lत्वरित कार्यवाही करते हुए रेल सुरक्षा बल पोस्ट राउरकेला से उप निरीक्षक जितेंद्र के माध्यम से जी.आर.पी. राउरकेला की महिला अधिकारी ने फ़ोन से विस्तृत सूचना और फोटोग्राफ, हुलिया दिल्ली रुट के सभी रेल्वे सुरक्षा बल के सभी स्टेशनों को दी गई की कुछ महिला द्वारा एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को अपहरण कर के  ट्रेन नंबर 08477 उत्कल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से दिल्ली की ओर ले जाया जा रहा है।
नाबालिग लड़की की अपहरण की सूचना प्राप्त होते ही संबंधित अधिकारियों द्वारा ट्रेन का पता किया गया तो उत्कल एक्सप्रेस पेंड्रा स्टेशन पहुँच रही थी। बिना किसी देरी के घटना की सूचना पेंड्रा और अनूपपुर पोस्ट तथा मानव तस्करी रोकथाम टीम को दी गई।
अपहरण की घटना के संबंध में मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर को सूचित किया गया। ऋषि कुमार शुक्ला मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के आदेश अनुसार अनूपपुर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी अनुपमा मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई मानव तस्करी रोकथाम टीम के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक डी.सी.एच.बाबू प्रधान आरक्षक नैना सिंह एवं आरक्षक बीके तिवारी के द्वारा सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उत्कल एक्सप्रेस को अनूपपुर स्टेशन पर रुकने के दौरान सर्च कराया गया।
सफलता हाथ ना लगने के कारण उक्त अपह्रत लड़की को तलाश करती हुई मानव तस्करी रोकथाम टीम उक्त गाड़ी में ही रवाना हुई। बताए गए हुलिये के आधार पर गहन तलाशी की गई। जिसमे S-3 के बर्थ क्रमांक 18, 19, 20, 21 मे बैठी महिलाओ से पूछताछ मे महिला यात्रियों पर संदेह होने पर पूछताछ में एक लड़की ने अपना नाम दिव्या राव पिता-सूरज राव, उम्र-14 वर्ष, निवासी-नया बाजार पुलिस थाना प्लांट साइट-राउरकेला बताते हुए अपने घर से बिना बताए गुरूबारी पूर्ती उर्फ अनीता, पति पंकज कुमार निवासी 201/163 जेलर वाला बाग अशोक विहार फेस 02 उत्तर पश्चिम-दिल्ली के साथ दिल्ली जाना बताई। प्रधान आरक्षक नैना सिंह की तत्परता और कार्यकुशलता के चलते बुढ़ार और शहडोल स्टेशन के बीच मानव तस्करी रोकथाम टीम को सफलता मिल गई गुरूबारी पूर्ती से पूछताछ करने पर काम दिलाने हेतु दिल्ली ले जाना बताया। मानव तस्करी रोकथाम टास्क टीम की महिला बल सदस्य के सहयोग से शहडोल रेलवे स्टेशन पर सभी को उतारकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल में सुरक्षित रखा गया। जिसमे कुल 3 अपहरणकर्ता महिलाओं को पकड़ लिया गया।
नाबालिग लड़की और अपरहण कर्ता के पकड़े जाने की सूचना राउरकेला जी.आर.पी. एवं आर.पी.एफ. को तुरंत दी गई थी। जहाँ से लोकल थाना प्लांट साइड राउरकेला के उप निरिक्षक भूपेंद्र प्रसाद मांझी अग्रिम कार्यवाही हेतु अनूपपुर रवाना हुए। उक्त लड़की के अपहरण के संबंध में लोकल पुलिस थाना प्लांट साइड राउरकेला में अपराध क्रमांक 30/2021 धारा 363 आई.पी.सी. दर्ज है।
गौरतलब हो कि इस पूरे प्रकरण मे अपहरण की गई नाबालिक बालिका को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने में अनूपपुर आरपीएफ थाना की प्रधान आरक्षक नैना सिंह के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया उन्हीं की तत्परता एवं कार्यकुशलता के चलते नाबालिग बच्ची अपने घर लौट पाई है।अपहृत बच्ची को सकुशल अपहरणकर्ताओ के चंगुल से छुड़ा कर इस महिला अधिकारी (रेेेल सुरक्षा बल) को जिले के सुधिजनो ने पुुुरुस्कृत किए जाने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments