(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अमरकंटक में नर्मदा जयंती के अवसर पर अमरकंटक नर्मदा जयन्ती उत्सव 2021 का आयोजन 18 एवं 19 फरवरी 2021 को दो दिवसीय आयोजन होगा। इसके लिए आयोजन समिति का गठन हो चुका
है। यह जानकारी कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई अधिकारियों की बैठक में दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेन्द्रग्राम अभिषेक चौधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने आयोजन की पूर्व तैयारियां करने के अधिकारियों को निर्देष दिए।उन्होंने आयोजन कार्यों के विभिन्न स्वरूपों के अनुसार नोडल अधिकारी तैनात करने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेन्द्रग्राम को निर्देष दिए।अमरकंटक नर्मदा जयन्ती उत्सव 2021 में 18 फरवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी। उत्सव के दौरान कन्या पूजन, महाआरती, संकीर्तन, भण्डारा आदि का आयोजन होगा। मंदिरों में आकर्षक ढंग से लाइटिंग एवं सजावट की जाएगी।कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि नागरिकोचित सुविधाएं जुटाने में आगे बढ़कर कार्य करें। यह सुनिश्चित करें कि उत्सव के दौरान आने वाले श्रृद्धालुओं, आमजन को किसी तरह की असुविधा ना हो। इस तरह व्यवस्थाएं एवं तैयारी की जाए कि दो दिवसीय अमरकंटक नर्मदा जयन्ती उत्सव 2021 अनुकरणीय बन जाए।
0 Comments