(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला चिकित्सालय अनूपपुर के कायाकल्प टीम के 8 फरवरी को प्रस्तावित दौरे को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने जिला चिकित्सालय पहुँचकर औचक निरीक्षण किया और एस.एन.सी.यू. वार्ड, नवनिर्मित कोविड आईसीयू वार्ड, प्रसाधन कक्ष सहित सफाई व्यवस्था, वनस्टाप सेन्टर, कैन्टीन, ओपीडी व्यवस्था को देखा।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री ठाकुर ने मौके पर ही स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देष दिए। उन्होंने स्वास्थ्य
अधिकारियों को मरीजों की देखभाल तथा उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देष दिए। आपने कहा कि जिला चिकित्सालय में सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबन्द किया जाए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने जिला चिकित्सालय में बैठक कर कायाकल्प टीम के प्रस्तावित दौरे अनुसार उनके मानक अनुसार जिला चिकित्सालय को प्रदेष में प्रथम स्थान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी आवष्यक कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिए।
अधिकारियों को मरीजों की देखभाल तथा उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देष दिए। आपने कहा कि जिला चिकित्सालय में सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबन्द किया जाए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने जिला चिकित्सालय में बैठक कर कायाकल्प टीम के प्रस्तावित दौरे अनुसार उनके मानक अनुसार जिला चिकित्सालय को प्रदेष में प्रथम स्थान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी आवष्यक कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिए।
जिला चिकित्सालय मैं चल रहे
निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने जिला चिकित्सालय में प्रगतिरत निर्माण कार्यों का मौके पर निरीक्षण कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के विस्तार कार्य की ड्राइंग डिजाईन के अनुसार कार्य करने के ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर विषेष ध्यान देने व नवीन भवन के लिए आधिपत्य जमीन के दायरे में आने वाले भवनों को हटाने तथा प्रस्तावित नवीन निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के संबंध में भी निर्देष दिए, ताकि समय-सीमा में उक्त कार्य को पूरा कराया जा सके।
0 Comments