Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवाश्रम ने ग्राम अमदरी में लगाया विशाल स्वास्थ्य शिविर

 

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)      

अनूपपुर (अंचलधारा) श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवाश्रम अमरकंटक द्वारा जिला मुख्यालय से लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम अमदरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिस पर 214 लोगों ने स्वास्थ्य

परीक्षण कराकर के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।गौरतलब है कि सेवाश्रम विगत कई वर्षों से पुष्पराजगढ़ के जनजातीय क्षेत्र में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए अहम भूमिका निभा रहा है जिस पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी शामिल है।संस्था द्वारा बैगा बाहुल्य गांव में इस तरह के आयोजन प्रत्येक माह किया जाता है इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 8 गांव से ग्रामीण जन पहुंचे थे।

कप कपाती ठंड में वितरित 
किया गया कंबल स्वेटर टोपी

ठंड से बचाने हेतु बैगा जनजाति को कंबल स्वेटर तथा टोपी का वितरण संस्था द्वारा किया गया।जिसमें कुल 5 गांव के 192 बैगा लोगों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराए गए कड़ाके की ठंड में जहां एक और लोग अपने घरों में अलाव का सहारा ले रहे हैं वहीं ऐसी परिस्थितियों में बैगा जनजाति के लोग आधे कपड़े में ही जीवन गुजारने के लिए मजबूर होते हैं ऐसे में संस्था द्वारा कपड़ा वितरण का कार्य बड़े पैमाने पर किया गया। 
कार्यक्रम के दौरान सेवा आश्रम के सचिव डॉ प्रवीण सरकार कार्यकर्ता गौतम सरकार,अब्दुल नासीर, ऋषि मार्को, प्रन्युस कार्यकर्ता शिवभक्त सिंह, एकता पटनायक, सुधीर कुमार, विकास चंदेल, शिवलाल नायक, राम प्रताप सिंह, गुलजार सिंह, राम रतन सिंह धुर्वे रति दास सोनवानी सहित सैंकड़ो ग्रमीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments