(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ग्राम पंचायत बम्हनी में दिनांक 27/01/2021 को सुरभि गौशाला में गौ पूजन कर गौशाला का
लोकार्पण किया।तथा अपने मुख्य आतिथ्य की आसंदी से उद्गार ब्यक्त करते हुए कहा कि बम्हनी से मेरा विशेष लगाव है और मैने बम्हनी के विकास के लिए सदैव तत्पर रहा। यहाँ का सड़क गिरवा-मझौली मार्ग पर बम्हनी से कठना नदी तक डामरीकरण कार्य हेतु 87 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी और उसका निर्माण जारी है, कनई खोंधरा में बांध बनाने के लिए 21 करोड़ का प्रशासकीय स्वीकृति हेतु लगी है , मार्च तक स्वीकृति हो जाएगा,जल जीवन मिशन के अंतर्गत नलजल योजना के लिए एक करोड़ साठ लाख रुपये की लागत से ओव्हर हैड टैंक व पाइप लाइन का काम प्रगति पर है,दहकुडिया नाला में 12 लाख व भुतहा नाला में 10 लाख रुपये की लागत से दो पुलिया का निर्माण के लिए खनिज मद से, दो पुलिया संजय शुक्ल व वशिष्ठ शुक्ल के घर के पास 5-5 लाख रुपये की लागत से एवं दुर्गा पटेल के मुहल्ला में 3 लाख रुपये की लागत से सार्वजनिक मंच, विधायक निधि से, दस लाख रुपये की लागत से छात्रा वास का वाउण्ड्रीवाल का निर्माण, कराया गया है और अभी शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल के भवन निर्माण के प्राक्कलन सतपुड़ा भवन में प्रशासकीय स्वीकृति के लिए लगी है मार्च के वजट में वह भी स्वीकृति हो जाएगी साथ ही उसे एक्सीलेंस माडल स्कूल बनाने के लिए प्रस्तावित किया गया है।कठना नाला एवं छटन नाला में जगह जगह स्टापडैम का निर्माण कराकर लिफ्ट से सिचाई योजना के लिए प्राक्कलन तैयार हो गया है।उक्त उदगार बम्हनी में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित सुरभि गौशाला का लोकार्पण समारोह में मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहीं।
0 Comments