Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

खनिज का अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने कराई बड़ी कार्यवाही

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा खनिज माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने अपने मातहत अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देष दिए हैं। 
हाल ही में खनिज अधिकारी ने अपने दल के साथ छापामार कार्यवाही कर ग्राम बकही में स्वीकृत खनिज रेत खदान में खदान संचालक मेसर्स के.जी. डेवलपर्स भोपाल द्वारा स्वीकृत क्षेत्र के बाहर अवैध रूप से रेत उत्खनन किए जाने के फलस्वरूप संबंधित के विरूद्ध अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज किया। 
इसी प्रकार ग्राम मानपुर में  के.जी. डेवलपर्स भोपाल के विरूद्ध खनिज रेत के अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त कार्यवाही स्वीकृत रेत खदान में विधिक औपचारिकताएं पूर्ण नहीं किये जाने के बावजूद मेसर्स के.जी. डेवलपर्स द्वारा रेत उत्खनन किए जाने की शिकायत की जांच के पश्चात् की गई। जबकि ग्राम पसला में अवैध रूप से उत्खनन पश्चात भण्डारित खनिज रेत की जब्ती की कार्यवाही की जाकर भूमि स्वामियों के विरूद्ध अवैध भण्डारण का प्रकरण दर्ज किया गया। ग्राम सामतपुर में स्वीकृत खनिज रेत खदान में खदान संचालक मेसर्स के.जी. डेवलपर्स भोपाल द्वारा स्वीकृत क्षेत्र के बाहर अवैध रूप से रेत उत्खनन किये जाने के फलस्वरूप संबंधित के विरूद्ध अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर 02 नग एक्सकेवेटर मषीनों को जब्त किया गया। इसके बाद आगे राजस्व विभाग के साथ संयुक्त रूप से अवैध रूप से उत्खनित क्षेत्र का माप किया जायेगा। ये कार्यवाहियां खनिज विभाग, राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संपादित की गई। खनिज अधिकारी अनूपपुर के मुताबिक इसके अतिरिक्त वर्तमान माह जनवरी 2021 के प्रारंभ से 24 जनवरी 2021 तक की अवधि में विभाग द्वारा अवैध उत्खनन के 03 प्रकरण, अवैध परिवहन के 14 प्रकरण तथा अवैध भण्डारण का 01 प्रकरण दर्ज किया।  

Post a Comment

0 Comments