Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला मुख्यालय एवं शहर की समस्या को लेकर युवा संगठन ने सौपा अलग-अलग ज्ञापन


 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय एवं शहर की समस्या को लेकर मनोज दुबे के नेतृत्व में युवा संगठन द्वारा कलेक्टर एवं मुख्य नगरपालिका प्रशासक के नाम अलग-अलग ज्ञापन कई बिंदुओं का सौंपा। इसमें लेख किया गया कि नगर पालिका चुनाव टालने की वजह से नगर में तरह-तरह की अव्यवस्था चल रही है जिस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा जिससे हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

कई वार्डों में बनी  हुई है 
पेय जल की  समस्या


ज्ञापन  में पेय जल की भी समस्या का भी लेख किया गया जिसमें लिखा गया कि  नगरपालिका अनूपपुर अंतर्गत पाइप लाइन का काम आज भी अधूरा पड़ा हुआ है।जिससे वार्ड क्रमांक 9 से लेकर 15 तक के कई वार्डों में पानी की  कठिनाइयों का सामना वार्ड वासियों को करना पड़ रहा है इसे शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई है।

शहर की सड़कों का 
हाल  हो चुका बेहाल 

युवा  संगठन द्वारा ज्ञापन में लेख  किया गया कई ग्रामों के साथ-साथ अनूपपुर की आधी आबादी को जोड़ने वाली सड़कों बस्ती की सड़कों का हाल बेहाल  है उन्होंने तत्काल सड़क का सुधार कराए जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि गड्ढों में तब्दील हुई सड़कों को मुरूम डस्ट डालकर चलने लायक फिलहाल बना दिया जाए।

टेंडर हुए कार्यों को 
प्रारंभ कराया जाए 

नगर पालिका ने जिन कार्यों के टेंडर करा चुके हैं लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है उसे तत्काल प्रारंभ कराया जाए जिससे नगर के लोगों को सुविधा मिल सके।

हर घर बिजली योजना 
का लाभ दिलाया जाए 

सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य योजना चलाई गई थी जिससे हर घर बिजली पहुंचाया जाना था लेकिन उक्त योजना के बाद भी आज जिले मुख्यालय में लोगों के घर बिजली कनेक्शन नहीं पहुंच रहे हैं गांव के हालात क्या होंगे जिसका निराकरण आवश्यक है।

बस स्टैंड और सब्जी 
मंडी शहर से हो बाहर 

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जिला मुख्यालय के हिसाब से बस स्टैंड काफी छोटा है और सब्जी मंडी थोक एवं फुटकर एक ही जगह होने से आने जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती है इसलिए दोनों को अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्थित किया जाए।

जिला चिकित्सालय 
का हाल बेहाल 

युवा संगठन ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है उनका कहना है कि समय पर केबिन में डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते इमरजेंसी डॉक्टरों का भी पता नहीं होता चिकित्सालय में मशीनों के उपलब्ध होने के बावजूद भी मशीनों के ऑपरेटर नहीं मिलते छोटी मोटी खराबी के कारण मशीनें बंद पड़ी रहती है जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
        
ज्ञापन सौंपते समय यह 
रहे प्रमुख रूप से शामिल

नगर की समस्याओं को लेकर युवा संगठन द्वारा कलेक्टर अनूपपुर के नाम नगरपालिका अनूपपुर वा कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रुप से मनोज दुबे,अक्षय पांडे, कपिल द्विवेदी,अनिल पटेल,जनार्दन मिश्रा,पुष्पेंद्र मिश्रा ,राहुल पाठक ,प्रियम शुक्ला, आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments