Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

स्व सहायता समूहों को ऋण प्रदान करने क्रेडिट कैम्प का आयोजन 221 समूहों को 285 लाख रुपये का ऋण वितरित


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में शासन द्वारा नियमित रूप क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त अनुक्रम में आज माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा क्रेडिट कैम्प के माध्यम से प्रदेश के समूहों को 150 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण किया गया, उक्त तारतम्य में जिले में भी कुल 221 स्व सहायता समूहों को 285 लाख रुपये का ऋण वितरण विभिन्न बैंकों द्वारा किया गया। जिले में स्व सहायता समूहों के सशक्तिकरण हेतु जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर व सीईओ जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे  के नेतृत्व में विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं, क्रेडिट लिंकेज कैम्प के माध्यम से समूहों को बैंकों के द्वारा आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे समूह सदस्य अपनी आजीविका गतिविधियों का आसानी से संचालन कर सकें। जिले में स्व सहायता समूहों द्वारा  क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम के तहत बैंकों से ऋण प्राप्त  कर विभिन्न आजीविका गतिविधियों साबुन निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, सेनेटरी नैपकिन रिपैकेजिंग, वाशिंग पाउडर , चिक्की निर्माण, सब्जी उत्पादन आदि गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाये जा चुके हैं, साथ ही जिले में समूहों द्वारा नर्सरी स्थापना एवं प्रबंधन, गौशाला प्रबंधन, आजीविका आउटलेट संचालन आदि दिशा में भी सकारात्मक पहल की चुकी है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह द्वारा उपस्थित रहकर समूह सदस्यों को मार्गदर्शन प्रदान किया , आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह, व जिला इकाई के सदस्यों अदिति राजपूत, दया दाहिया, दीपक मोदनवाल, राजकुमार जाटव के साथ साथ जैतहरी ब्लॉक इकाई प्रबंधक श्रीमती सीमा पटेल व समूह की दीदियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समन्वय जिला प्रबंधक अंजू शुक्ला द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments