Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

उत्कल एक्सप्रेस अब न्यू ऋषिकेश तक जाएगी मेला को देखकर रेलवे प्रशासन ने लिया निर्णय 10 जनवरी से चलने की उम्मीद

 


               (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)                
अनूपपुर (अंचलधारा) करोना कॉल से बंद पड़ी तमाम ट्रेनों को रेलवे बोर्ड अब धीरे-धीरे पटरी पर लाने की कवायद तेज कर दी है।  लंबी दूरी की काफी ट्रेन आज भी बंद पड़ी है तो कुछ ट्रेनों को प्रारंभ कर दिया गया है सभी ट्रेनें फिलहाल स्पेशल के रूप में चल रही है।ट्रेनों की हर बोगी आरक्षित कर दी गई हैं जिससे बिना आरक्षण के यात्रा संभव नहीं है। रेल सूत्रों ने बताया कि अधिकांश स्पेशल ट्रेनों का परिचालन मार्च लास्ट तक बढ़ा दिया गया है।  जिससे मार्च के लास्ट तक नियमित ट्रेन चलने की उम्मीद तनिक भी नहीं की जा सकती।01 अप्रैल से ही नियमित ट्रेनों का संचालन प्रारंभ होने के संकेत मिल रहे हैं।हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेला को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने हरिद्वार आने जाने वाली कई ट्रेनों को हरी झंडी दी है जिसमें पुरी से हरिद्वार जाने वाली  18477/18478 पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस के भी चलाई जाने की जानकारी रेलवे के सूत्रों ने दी है।यह भी बताया है कि उक्त ट्रेन को हरिद्वार की जगह न्यू ऋषिकेश तक चलाया जाएगा जिससे यात्रियों को धर्म स्थलों का भ्रमण करने का लाभ सीधे मिलेगा।रेलवे की अधिकृत विज्ञप्ति फिलहाल अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है ट्रेन के कितने स्टॉपेज रहेंगे यह अभी ज्ञात नहीं हो सका है।काफी समय से लोगों की मांग उत्कल एक्सप्रेस को चलाए जाने की थी।इसके साथ ही लोगों ने रीवा चिरमिरी ,रीवा बिलासपुर ,गोंदिया बरौनी एवं दुर्ग अजमेर, दुर्ग जयपुर के साथ ही मेमू ट्रेन चलाए जाने की मांग रेलवे प्रशासन से की है।साथ ही लोगों की मांग है की टिकट काउंटरों से प्रतिदिन आरक्षित शयनयान की टिकट लोगों को उपलब्ध कराई जाए क्योंकि ट्रेनें खाली जा रही हैं और आसपास आने जाने वालों को इससे सुविधा मिलेगी।अभी 1 दिन पूर्व रिजर्वेशन के बाद यह सुविधा उपलब्ध होती है जिसे प्रतिदिन टिकट काउंटर से शयनयान टिकट देकर प्रारंभ कराया जाए। 

Post a Comment

0 Comments