Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान हुआ का किया शुभारंभ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला चिकित्सालय अनूपपुर में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई।इस अवसर पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाई।उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि वे अपने 5 साल तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी.डी. सोनवानी, कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर आर.पी. श्रीवास्तव,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर एस.बी.चौधरी, एनआरएचएम के जिला प्रबंधक डॉ. शिवेंद्र द्विवेदी, जिला आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

पल्स पोलियो अभियान 
2 फरवरी तक होगा आयोजित

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आयोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.डी. सोनवानी ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो हेतु 0 से 5 वर्ष तक के एक लाख 8 हजार 510 बच्चो को पोलियो दवा पिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने के लिए ए टाईप 4 बूथ, बी टाईप 627 बूथ एवं सी टाईप 326 बूथ बनाए गए हैं। ईंट, भट्टे, निर्माण स्थल, झुग्गी-झोपड़ी, घुमक्कड़ आबाद आदि स्थलों के लिए 18 ट्रांजिट टीमों तथा रेलवे स्टेषन एवं बस स्टैंड हेतु 10 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए 813 स्वास्थ्य कर्मियों, 1175 महिला एवं बाल विकास के कर्मचारियों तथा 108 सुपरवाइजरों को तैनात किया गया है। आपने बताया कि प्रथम दिन पल्स पोलियों बूथ पर कोविड-19 महामारी से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। द्वितीय दिन बूथ कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण कर बच्चो को पल्स पोलियो की खुराक देंगे एवं तृतीय दिन छूटे हुए बच्चों एवं एक्स चिन्हित घरों में बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments