Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विकास से रोशन हुआ अनूपपुर जिला जिले में हुए 23.21 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्य पूर्ण

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) विकास की सोच रखने वाले  मंत्री  एवं अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक  बिसाहूलाल सिंह एवं जिले के ऊर्जावान कलेक्टर  चंद्रमोहन ठाकुर  के सतत मॉनिटरिंग करने से एवं नई-नई योजनाओं के प्रस्ताव एवं प्राक्कलन बनाने से मध्यप्रदेश शासन द्वारा  अनेक विभागों से  अनेक योजनाओं के तहत  राशि स्वीकृत की गई।जिससे अनूपपुर जिले में पिछले कुछ माहों में 23.21 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
इनमें से अमरकंटक में 1.22 करोड़ रुपये लागत से माई की बगिया से सर्किट हाउस तक सीसी रोड का निर्माण, 2.32 करोड़ रुपये लागत से दीनदयाल चौक से गुम्मा घाटी तक रोड का निर्माण, 0.50 करोड़ रुपये लागत से कपिलधारा मार्ग से गुम्माघाटी तक रोड का निर्माण, 0.93 करोड़ रुपये लागत से शहडोल रोड से बाराती तिराहा तक रोड का निर्माण, 0.39 करोड़ रुपये लागत से इन्द्रा दमन तालाब से पुष्कर डेम तक रोड का निर्माण, 0.59 करोड़ रुपये लागत से सीताराम बाई आश्रम से माई की बगिया तक रोड का निर्माण, 0.62 करोड़ रुपये लागत से माई की बगिया से सोनमूड़ा तक रोड का निर्माण, 1.44 करोड़ रुपये लागत से रामघाट में 102 दुकानों एवं मैकल पार्क में योगा प्लेटफार्म का निर्माण कार्य, बिलासपुर में 1.73 करोड़ रुपये लागत से उ.मा.वि. नवीन भवन (14 कक्ष) का निर्माण, पोंड़ी में 1.73 करोड़ रुपये लागत से उ.मा.वि. कन्या नवीन भवन (14 कक्ष) का निर्माण, पठैती में 0.76 करोड़ रुपये लागत से उ.मा.वि. (07 अतिरिक्त कक्ष) का निर्माण, उमनिया में 0.65 करोड़ रुपये लागत से उ.मा.वि. (06 अतिरिक्त कक्ष) का निर्माण, राजनगर में 1.34 करोड़ रुपये लागत से आदिवासी बालक छात्रावास भवन, जिला मुख्यालय पर 4.14 करोड़ रुपये लागत से ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मषीनों के भण्डारण हेतु वेयर हाउस का निर्माण, ग्राम गढ़ी विचारपुर में 0.79 करोड़ रुपये लागत से ग्रामीण स्टेडियम निर्माण, बदरा में 0.40 करोड़ रुपये लागत से आजीविका भवन निर्माण, कोतमा में 0.40 करोड़ रुपये लागत से आजीविका भवन निर्माण, अनूपपुर में 0.56 करोड़ रुपये लागत से महिला आश्रय गृह प्रथम तल का निर्माण, सरईपतेरा में 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण, करनपठार में 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण, लेढ़रा में 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण, जलसार में 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण, साजाटोला में 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण, सारंगगढ़ में 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण, बम्हनी में 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण, लोहासुर में 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण, परासी में 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण तथा दारसागर में 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है।   

Post a Comment

0 Comments