Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

भारत को शांति के मार्ग पर चलने का संदेश गांधी ने दिया-मयंक त्रिपाठी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) पूरे विश्व में शांति स्थापित करने में गांधी जी की भूमिका आज भी याद की जाती है भारत को शांति के मार्ग पर चलने का संदेश महात्मा गांधी जी ने दिया था। उक्त आशय के विचार जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने अपने कार्यालय में 30 जनवरी को गांधी जी की पुण्यतिथि पर व्यक्त करते हुए कहीं एवं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने कहा कि अंग्रेज जब भारत को लूट रहे थे तो गांधीजी ने ही शांति से शांति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया था जिसका परिणाम आज सबके सामने है।उन्होंने कहा कि भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र एवं शक्तिशाली भारत  बनाने में गांधीजी ने भूमिका निभाई थी।कार्यक्रम में इनकी रही विशेष उपस्थिति जिसमें प्रमुख रुप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राम खेलावन राठौर,भूरा यादव , मण्डलम अध्यक्ष प्यारे लाल सेन, राधेश्याम साहू मंडलम महामंत्री,जिला युवा काग्रेस उपाध्यक्ष गौरी शंकर चौधरी, रमेश शर्मा जी विशेष रुप से उपस्थित रहें ।


Post a Comment

0 Comments