Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रणाम नर्मदा युवा संघ संगठन ने 35 किलोमीटर की पेड़ो को बचाने हेतु निकाली साईकिल रैली


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) वृक्ष धरा की अनमोल उपहार है, ईश्वर प्रदत्त  इस प्रकृति में हरियाली की चुनरी ओढ़े धरती की शोभा बढ़ाने और धरती में जीवन की संभावना को साकार करने हेतु वृक्षों का होना अनिवार्य है किन्तु इंसान की

स्वार्थीपन ने प्रकृती का जमकर दोहन किया है। आदिकाल से प्रकृति की उपासना भारतीय संस्कृति का हिस्सा रही है, इसके पीछे पेड़- पौधे, जल व जीव संरक्षण की वैज्ञानिक दृष्टिकोण समाहित रही है। एक ओर शासन पर्यावरण संरक्षण के तहत विभिन्न कार्यक्रम चला रही हैं। वहीं दूसरी ओर पेड़ व प्रकृति के साथ हो रहे दोहन को नजरंदाज कर मनुष्य स्वार्थपरता को साबित कर रहे हैं।
वर्तमान में सड़क के किनारे हरे भरे पेड़ों पर विभिन्न संस्थान किलों के माध्यम से बैनर, पोस्टर व अन्य प्रचार सामग्री ठोककर पेड़ों को नुकसान पहुंचा रहे है। इस विषय में संज्ञान लेते हुए प्रणाम नर्मदा युवा संघ संगठन ने 35 किलोमीटर की साईकिल रैली का आयोजन किया। यह साईकिल रैली पुष्पराजगढ़ के ग्राम भेजरी से पोड़की होते हुए अमरकंटक तक की कुल 35 किलोमीटर की यात्रा का आयोजन किया गया। 

पेड़ो मे कील 
लगाना अपराध

पेड़ों पर कील ठोक कर पोस्टर लगाना कानूनन अपराध हैं, यह पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 का उल्लंघन है। राष्ट्रिय हरित कोर अधिनियम

2013 के अनुसार पेड़ों पर बैनर, पोस्टर का प्रयोग करना अपराध की श्रेणी में आता है, साथ ही यह अमानवीय हैं।
अत्यंत दुःख की बात यह है कि इन सभी नियमों के बावजूद भी इसका उलंघन सरेआम देखा जा रहा है, जगह - जगह पेड़ों पर बैनर, पोस्टर लगा कर विभिन्न संस्थान अपना प्रचार- प्रसार कर रही हैं।

बैनर हटाने हेतू 
दिया गया ज्ञापन

युवा संघ द्वारा अमरकंटक परी क्षेत्र में पौधों में लगे बैनर पोस्टर को तत्काल हटाने हेतु तथा भविष्य में इस तरह के बैनर पोस्टर कील के माध्यम से ना लगाने हेतु एसडीओ वन विभाग अमरकंटक परीक्षेत्र को ज्ञापन दिया गया साथ ही नगर पंचायत अमरकंटक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को तत्काल अधिसूचना जारी करने एवं बैनर पोस्टर निकालने हेतु ज्ञापन दिया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नोटिस जारी करने तथा कार्रवाई करने की बात कही गई है ।

निकाले गए 
बैनर और पोस्टर

साइकिल रैली मैं शामिल युवाओं द्वारा रास्ते भर के पेड़ों में लगे बैनर पोस्टर को निकालने के साथ ही कीलों को भी निकालने का कार्य किया गया । इस दौरान भेजरी से अमरकंटक तक कुल 185 बैनर तथा 740 कील निकाले गए ।  निकाले गए कीलों को नगर पंचायत के समक्ष रखकर पेड़ों को बचाने हेतु नारा लगाए गए साथ ही पेड़ों की व्यथा को कहने हेतु युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखें ।
*किया गया संगोष्ठी का आयोजन* साइकिल रैली जन जागरूकता करते हुए नर्मदा मंदिर परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें युवा संघ के अध्यक्ष विकास चंदेल ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व मनाने बस से राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का संपूर्ण निर्वहन नहीं होगा बल्कि हमें अपने आसपास हो रहे अन्याय के प्रति आवाज उठानी होगी और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक नागरिक को आने आना होगा। पेड़ों से किल निकालने और कील ना लगने देने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों की है जिसका सभी को पलान करना चहीये ।

मुहिम को और 
आगे बढ़ाएंगे

साइकिल रैली के संयोजक हरीश धुर्वे ने बताया कि यह साइकिल रैली का प्रथम चरण है जिसमें अमरकंटक में बैनर पोस्टर निकालने और ना लगने देना के लिए कार्य किया गया है, आने वाले दिनों में माननीय कलेक्टर महोदय से अनुरोध किया जाएगा की संपूर्ण जिले में यह अभियान शासन के माध्यम से किया जाए।

इनकी रही प्रमुख 
रूप से उपस्थित

साइकिल रैली में संस्था के अध्यक्ष विकास चंदेल, कार्यक्रम संयोजक हरीश धुर्वे, कार्यकर्ता सुधीर कुमार, एकता पटनायक, शिवभक्त सिंह, आनंद किशोर द्विवेदी, मोहन राजपूत, जगजीवन सिंह, करण पटेल, तरुण कुमार, सहित बहुत से कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments