Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कर्मचारी जनता यूनियन की पहल पर खाद्य मंत्री ने ऊर्जा मंत्री से अनूपपुर को दिलाई सौगात मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन


 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह का अनूपपुर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी के सहयोग से 18 दिसंबर को मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कर्मचारी जनता यूनियन अनूपपुर द्वारा सम्मान किये जाने के दौरान कर्मचारी जनता यूनियन अनूपपुर एवं शहडोल के वरिष्ठ पदाधिकारियों को 27 दिसंबर को भोपाल स्थित आवास मे विभिन्न समस्याओं पर चर्चा उपरांत निदान किये जाने के लिए आमंत्रित किया गया था। समस्याओं के त्वरित निदान के लिए यूनियन के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष के.डी. द्विवेदी, अनूपपुर से यूनियन के प्रांतीय सचिव जयप्रकाश नारायण शर्मा,अनूपपुर शाखा अध्यक्ष संतोष रैकवार एवं कार्यवाहक अध्यक्ष जगजीवन मिश्रा तथा जबलपुर से
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिग कर्मचारी जनता यूनियन के महासचिव के.एल. चंदेल ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह के 11 बी चार इमली स्थित निवास पहुंच कर उनसे मुलाकात की। मुलाकात के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने अनूपपुर वितरण केन्द्र मे नये कार्यालय बनवाने समेत विभिन्न समस्याओं पर मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया जिसे खाद्य मंत्री ने ध्यान से सुना तथा तत्काल नये कार्यालय की स्वीकृति ऊर्जा मंत्री के माध्यम से दिलवाई। इस दौरान यूनियन ने 11 मांगों का मांग पत्र भी दिया।उक्त मांगो पर गंभीरता से विचार करते हुये ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कार्यवाही कर यूनियन को अवगत कराने का आश्वासन दिया है। उक्त 11 मांगो के अलावा यूनियन ने विद्युत वितरण के निजीकरण पर भी मंत्रियों से चर्चा की जिस पर मंत्रियों ने सरकार से बातचीत कर हल निकालने का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभुराम चैधरी, पूर्व सिंचाई मंत्री तुलसीराम सिलावट, भारतीय जनता पार्टी के अनूपपुर जिलाध्यक्ष बृजेष गौतम, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र सोनी, पसान के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामअवध सिह, मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments