Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

खाद्यान्न वितरण का काम उचित मूल्य दुकानों से बखूबी किए जाने के पीछे शासन की महत्वपूर्ण भूमिका-बिसाहूलाल सिंह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

वर्चुअल के माध्यम से किया 
सतर्कता समितियों को संबोधित
अनूपपुर (अंचलधारा) प्रदेश में खाद्य सुरक्षा के सुदृढीकरण हेतु खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्यरत है। उक्त आशय के विचार कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल के माध्यम से संबोधित करते हुए कहीं।उन्होंने प्रदेश के उचित मूल्य दुकान ग्रामीण स्तरीय सतर्कता समितियों के ऑनलाइन लाइन प्रशिक्षण वर्चुअल के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि आज इस प्रशिक्षण के आयोजन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक उचित मूल्य दुकान स्तर पर गठित सतर्कता समितियों के सदस्यों एवं विक्रेताओं को उनकी कार्यप्रणाली एवं दायित्वों के बारे में अवगत कराने हेतु यह विशेष प्रशिक्षण खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराया जा रहा है, जिसके लिए दोनों विभाग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं पोषण सुरक्षा ग्रामीण विकास का अभिन्न अंग है। आज इस ऑनलाइन प्रशिक्षण के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की 20,859 उचित मूल्य दुकानों का प्रशिक्षण पंचायतों के माध्यम से किया जा रहा है। जैसा कि विदित है कि सामाजिक दायित्व के रूप में सतर्कता समितियों के सदस्यों द्वारा खाद्य सुरक्षा संबंधी योजनाओं की निगरानी किया जाना है, अतः इस विशेष प्रशिक्षण के द्वारा सदस्यों के उन्मुखीकरण किये जाने के साथ-साथ जनजागरूकता भी की जा सकेगी। खाद्य सुरक्षा के संबंध में जनजागरूकता किये जाने के उद्देश्य से न केवल सार्वजनिक वितरण प्रणाली की जानकारी सदस्यों को दी जावेगी बल्कि अन्य विभागों से संबंधित खाद्य सुरक्षा संबंधी योजनाएं जैसे कि पूरक पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जायेगी। मध्य प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रशिक्षण से हुए ज्ञान वर्धन के फलस्वरूप मैदानी स्तर पर सतर्कता समिति के सदस्यों की निश्चित रूप से सक्रियता बढ़ेगी एवं खाद्य सुरक्षा योजनाओं का पर्यवेक्षण बेहतर ढंग से करने में सुगमता होगी। साथ ही अधिनियम की मंशा अनुरूप विभिन्न विभागों के समन्वय से हम प्रदेश में कुपोषण की समस्या को दूर कर सकेंगे।
श्री सिंह ने कहा कि मैं जानता हूँ कि आप सभी अपने कामों में पूरी तरह से दक्ष हैं और अपने दायत्विों को उसी दक्षता के साथ निभा भी रहे हैं। आपने अपनी कार्य कुशलता का परिचय कोरोना संक्रमण के कारण फैली महामारी के समय हुए लॉक डाउन के में दिया है। लॉक डाउन में सारा प्रदेश बंद होने के बावजूद एक भी व्यक्ति को भूखे नहीं सोने दिया। मैं आपकी मेहनत और देश प्रेम की भावना को सैल्यूट करता हूँ। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि प्रदेश की बागडोर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जैसे यशस्वी मुख्यमंत्री के हाथ में है जो किसान होने के नाते किसान और का खाद्यान्न दोनों के ही महत्व को भलीभाँति समझते हैं। वे जानते हैं कि जितना जरूरी खाद्यान्न का उत्पादन उससे कहीं ज्यादा जरूरी खाद्यान्न का संग्रहण और सुव्यवस्थित वितरण भी है।
शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी खाद्यान्न वितरण का काम यदि उचित मूल्य की दुकानों द्वारा बखूबी किया जा रहा है तो उसके पीछे हमारी सतर्कता समितियों की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आपके और आपके काम के महत्व को समझा और परखा है।
इसी का परिणाम है कि उन्होंने समितियों को और अधिक सुदढ बनाने के उद्देश्य और इस वेबिनार के माध्यम से आप लोगों को और अधिक प्रशिक्षित करने का दायित्व हमें सौंपा है। कहते हैं ना हीरे को जितना तराशोगे वह उतना ही मूल्यवान होता जाता है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस वेबिनार के माध्यम से आप लोग अपने दायित्वों को एक बार फिर से समझेंगे और जनता तक शासन की नीतियों को पहुचायेंगे भी। मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि इस प्रशिक्षण कार्यशान में प्रदेश की 20 हजार 859 उचित मूल्य विक्रेता एवं सतर्कता निगरानी समितियों के 3 लाख 20 हजार सदस्य प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं। इस अवसर पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि साथियो मुझे विश्वास है कि आप लोग खादय सुरक्षा के संबंध में जन जागरूकता के साथ न केवल सार्वजनिक वितरण प्रणाली को समझेंगे बल्कि आम जनता को भी शासन की पूरक पोषण योजना एवं मध्यान्ह भोजन योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनाओं के संबंध में समझायेंगे। 

Post a Comment

0 Comments