Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले की अनूपपुर,कोतमा,पसान नगरपालिका सामान्य बिजुरी एसटी.महिला के लिए आरक्षित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) नगरपालिका नगरपरिषद के चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी अध्यक्ष के आरक्षण के साथ अब तेज होती नजर आ रही है।समाचार लिखे जाने तक प्रदेश की 99 नगरपालिका का आरक्षण संपन्न हो चुका था।जिसमें अनूपपुर जिले की नगर पालिकाओं का आरक्षण संपन्न हो चुका था लेकिन समाचार लिखे जाने तक नगर परिषद के आरक्षण की जानकारी अप्राप्त थी।आरक्षण की प्रक्रिया रविंद्र भवन भोपाल में नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त की मौजूदगी में संपन्न हुई।जिसमें 99 नगरपालिका अध्यक्ष के आरक्षण की कार्यवाही की सूची जारी कर दी गई जबकि 292 नगर परिषद के आरक्षण की प्रक्रिया की सूची समाचार लिखे जाने तक अनुपलब्ध रही।अध्यक्ष आरक्षण प्रक्रिया में सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।  मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले की नगर पालिका अनूपपुर, कोतमा, पसान अनारक्षित यानी सामान्य वर्ग के लिए घोषित की गई।वही जिले की बिजुरी नगरपालिका एसटी. अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित की गई। 
नई नगर परिषद
का आरक्षण संपन्न
समाचार लिखे जाने तक नगर परिषद की जो जानकारी मिली है उसमें नई नगर परिषद अनूपपुर जिले की नगर परिषद डूमर कछार एवं बनगवां राजनगर ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किए जाने की जानकारी मिली है।

Post a Comment

0 Comments