Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ओडीएफ डबल प्लस की तैयारियों में जुटी नपा.अनूपपुर

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार खुले में शौच मुक्त प्रमाणीकरण की तैयारियों में नगर पालिका परिषद अनूपपुर पूरी तन्मयता के साथ जुटी हुई है।    नपा.अनूपपुर जोर शोर से ओडीएफ डबल प्लस की तैयारियों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा के दिशा निर्देशन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका द्वारा खुले में शौच मुक्त प्रमाणीकरण के लिए सभी शुलभ शौचालय कि सफाई, उनमें सम्पूर्ण आवश्यक सामग्री जैसे फीडबैक मशीन,नेपकिन मशीन, इंसीनरेटर मशीन,की व्यवस्था की गई है।  तथा व्यक्तिगत शौचालयों के उपयोग को सुनिश्चित किया गया है।
नपा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को ध्यान में रखते हुए दैनिक रूप से घर घर जाकर लोगों को तीन डस्टबिन,4R सिद्धांत एवं होम कम्पोस्टिंग मटका खाद के बारे में जागरूकता पैदा करना है जिससे कचरे के उत्पादन को कम किया जा सके।
नगरपालिका परिषद अनूपपुर सभी रहवासी बंधुओ से अपील करती है कि अपने घर का कचरा कचरा गाड़ी में ही डाले या घर पर ही होम कम्पोस्टिंग के द्वारा कचरे का निपटान करें। इस कार्य में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा के साथ ही स्वच्छता विभाग से डी.एन. मिश्रा, बृजेश मिश्रा, नीरज पुरोहित, विकास पांडे, रामकृपाल, हेमंत गौतम आदि प्रमुख रहे। 

Post a Comment

0 Comments