Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदाय में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा-स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

       अनूपपुर ज़िला 
चिकित्सालय को मिलेंगे 2 वेंटीलेटर
 अनूपपुर (अंचलधारा) स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मंगलवार शाम ज़िला चिकित्सालय अनूपपुर में एसएनसीयू, पीआईसीयू, एनआरसी एवं प्रसूति

वार्ड में व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।इस अवसर पर मंत्री जी ने बच्चों के परिजनों से उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बंध पूँछतांछ की गयी। जिस पर परिजनों ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ उन्हें संतुलित आहार की जानकारी, सुपोषित भोजन तैयार करने के तरीक़े एवं सुपोषण सम्बंधी परामर्श भी प्रदान किया जा रहा है। उल्लेखनीय है विगत सप्ताह जबलपुर मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम द्वारा ज़िला चिकित्सालय अनूपपुर की व्यवस्थाओं के सम्बंध में जाँच की गयी जिसकी रिपोर्ट में ज़िला चिकित्सालय की सेवाएँ दुरुस्त पायी गयी।
          स्वास्थ्य मंत्री ने वर्तमान सर्दी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए

स्वास्थ्य विभाग के अमले को प्रोऐक्टिव अप्रोच पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का अमला सम्पूर्ण ज़िले में डोर टू डोर सर्वे करेगा।सर्वे में कुपोषित एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित बच्चों का प्रारम्भिक स्तर में ही चिन्हांकन किया जाकर उन्हें उचित स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को नियंत्रित किया जा सके। डॉ. चौधरी ने कहा उत्तम एवं समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएँ नागरिकों को उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदाय में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
      स्वास्थ्य मंत्री ने कहा शहडोल संभाग में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक विभागीय सहयोग प्रदान किया जाएगा। डॉ. चौधरी ने इस दौरान मीडिया से मुख़ातिब होते हुए बताया कि ज़िला चिकित्सालय अनूपपुर को शीघ्र ही 2 अतिरिक्त वेंटीलेटर प्रदान किए जाएँगे। इसके साथ ही संभागीय मुख्यालय में शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल की सुविधाओं को और अधिक विस्तारित किया जाएगा ताकि सम्पूर्ण संभाग के तीनों जिले के नागरिक उससे लाभान्वित हो सकें। उन्होंने इस अवसर पर मीडिया द्वारा की गई शिकायत पर जांच कराए जाने का आश्वासन भी दिया।कोविड-19 में सेवारत स्वास्थ्य कर्मियों में भी अपनी मांगे रखी कि उनको व्यवस्थित किया जाए जिस पर मंत्री जी ने खुलकर तो नहीं कहा लेकिन आश्वस्त करके चले गए।
        भ्रमण के दौरान सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र हिमाद्रि सिंह, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत मिलिंद नागदेवे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.डी.सोनवानी, सिविल सर्जन सह ज़िला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. एस.सी.राय, नोडल चिकित्सा अधिकारी कोविड-19 डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव डॉ. एस. आर. पी. द्विवेदी डॉ. राजेंद्र सोनी सहित ज़िला चिकित्सालय के अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक मेडिकल स्टाफ़, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments