Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

किसानों की मांग को लेकर जैतहरी में किया गया प्रदर्शन


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) किसानों के आव्हान पर भारत बंद का प्रदर्शन अनूपपुर जिले से लगे जैतहरी में में देखने को मिला।जहां अखिल भारतीय किसान सभा के तत्वावधान में सड़क जाम किया गया। ज्ञातव्य हो कि पूरे भारत में  बंद का आह्वान किया गया था उसी तारतम्य में कामरेड जनक राठौर के नेतृत्व में अखिल भारतीय  किसान सभा के तत्वाधान में जमकर नारेबाजी करते हुए  कार्यकर्ता नजर आए।किसानों की मांगों को लेकर चक्का जाम किया गया।जैहतरी नगर निरीक्षक मौके पर पहुंचकर आंदोलन कर्मियों से वार्तालाप की तथा समझाइश देते नजर आए। अखिल भारतीय किसान सभा के तत्वाधान में संगठन ने जो  मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा उसमें प्रमुख रूप से आवश्यक वस्तु अधिनियम ,मंडी अधिनियम, सहित तीनों काला कानून वापस लेने ,एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी लेने बाबत व किसानों के समस्त कर्ज माफ करने व एमएसपी का लागत मूल्य 50 प्रतिशत बढ़ा कर दिया जाए तथा एस स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के लागू की बात कही। इस अवसर पर प्रमुख रूप से लगभग 50 लोग इस आंदोलन में सम्मिलित रहे।प्रमुख लोगों में कामरेड विजेंद्र सोनी, कामरेड जनक राठौर, कामरेड मोहन राठौर, कामरेड असीम मुखर्जी, कामरेड संजय राठौर ,कामरेड समर शाह ,कामरेड राजकुमार राठौर ,कामरेड जयप्रकाश राठौर आदि साथी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments