Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पूरी तन्मयता के साथ बिगड़ी यातायात व्यवस्था को पटरी में लाने का काम कर रहे हैं यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

 अनूपपुर (अंचलधारा) पुलिस अधीक्षक एम. एल. सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल मार्गदर्शन, दिशा निर्देशन में जिला मुख्यालय में नवनियुक्त जांबाज़ युवा यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहते हुए आम जनता की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यातायात की बिगड़ी व्यवस्था को पूरी तन्मयता के साथ पटरी में लाने का कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं।शहर का भ्रमण कर लोगों को यातायात के प्रति सचेत कर रहे हैं।नियमित भ्रमण से लोगों में डर भय कायम होने लगा जिससे शहर की सड़कें, शहर की गलियां अब खाली-खाली दिखने लगी।लेकिन आवश्यकता है कि यह नियमितता बरकरार रहे दुकानदारों में दहशत रहे आवश्यकता पड़े तो चालानी कार्यवाही भी दुकानदारों के ऊपर की जाए जिससे दोबारा इनके कदम लड़खड़ाने से बच जाए और यह अपनी दुकानें अपने नियत स्थान पर ही लगाएं।यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा द्वारा टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहनों के प्रति भी गंभीरता के साथ विभिन्न स्थानों पर पॉइंट बनाकर चालानी कार्यवाही का कार्य किया जा रहा है लोगों को नियम कानून का पाठ पढ़ाया जा रहा है इसके साथ ही वाहनों के कागजात हेलमेट सीट बेल्ट आदि का भी ध्यान दिया जा रहा है एवं वाहन चालकों से अपेक्षा की जा रही है की वाहन संबंधित कागजात अपने साथ लेकर चलें हेलमेट का बराबर उपयोग करें सीट बेल्ट का उपयोग करें मांगे जाने पर सभी कागजात अवश्य दिखाएं भागने की कोशिश ना करें अन्यथा घर तक चालान भेजा जाएगा और कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने वाहन मालिकों से अपेक्षा की है कि नाबालिगों को वाहन चलाने के लिए कदापि नहीं दे अन्यथा वाहन मालिकों पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।यातायात विभाग बाजार क्षेत्र की व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरूस्त करने हर दिन सक्रिय नजर आने लगा है।लोगों को अव्यवस्थित यातायात से निजात दिलाने के लिए प्रभारी और उनकी टीम लगातार बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर व्यापारियों को समझाईश देते नजर आते है।वही भ्रमण के दौरान दिखने वाली कमियों को तत्काल ठीक कराते हुए आगामी दिनो के लिए हिदायत भी दे रहे है। यातायात प्रभारी के रूप में युवा सुबेदार अमित विश्वकर्मा को कमान दिया गया है कमान संभालते ही उन्होने आवागमन को सुदृढ करने के लिए लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिये वही लोगों को हिदायत और समझाईश के साथ चालानी कार्यवाही की जारी रखी है।क्षेत्र में आवागमन पूर्णत: व्यवस्थित हो इसके लिए लगातार दिन भर क्षेत्रों को भ्रमण कर कार्यवाही भी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments