Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ठंड से बचने के लिए सांसद ने गरीबों को वितरण किया कंबल एवं सुनी समस्याएं

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमनिया में पहुंच कर कप कपाती ठंड से बचने के लिए तमाम गरीबों को कंबल का वितरण किया और मौके पर ही उपस्थित  ग्रामीणों क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना और उचित समाधान का आश्वासन भी दिया। अपने बीच में सांसद को पाकर एवं कड़कड़ाती ठंड में कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे गदगद हो गए।सभी ने

सांसद को उनके परोपकार के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही अपेक्षा की कि इसी तरह ग्रामीण अंचल में आकर मुलाकात करती रहे जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान होता रहे।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार  सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से सांसद ने बात करते हुए निराकरण के निर्देश दिए।तथा ग्राम पंचायत गिरवी में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का भी उन्होंने निरीक्षण किया। संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया कि वह कराए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें यदि कोई कमी पाई गई तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।इसके साथ ही  सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों का भ्रमण करते हुए लोगों से मुलाकात की।

Post a Comment

0 Comments