(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
10 लाख 89 हजार बरामद
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी के कलेक्शन सेंटर अनूपपुर में हुई 14 लाख 23 हजार 441 रुपए की नगद रकम की चोरी का
खुलासा अनूपपुर कोतवाली के नए टी.आई.खेम सिंह पेन्द्रों एवं उनकी जांबाज़ टीम द्वारा कर लिया गया है।पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एम.एल.सोलंकी ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए चोरी का राज खोल दिया।बताया गया कि दिनांक 28/11/2020 को समय करीब शाम 8 से 12 के बीच एमपीईबी ऑफिस अनूपपुर के फ्लूएंटग्रिड कम्पनी विशाखापटनम द्वारा जो बिजली बिल वसूली का काम करती है कि ए.टी.पी. मशीन के चेस्ट मे रखे 14 लाख 23 हजार 441 रुपए लेकर लाकर तोड़कर गायब कर दिए गए थे।उस घटना पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 503/20 धारा 406 धारा 34 ताहि. कायम कर विवेचना में लिया गया।घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक एम. एल. सोलंकी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर सुश्री कृति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रों की टीम द्वारा विवेचना प्रारंभ की गई।
खुलासा अनूपपुर कोतवाली के नए टी.आई.खेम सिंह पेन्द्रों एवं उनकी जांबाज़ टीम द्वारा कर लिया गया है।पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एम.एल.सोलंकी ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए चोरी का राज खोल दिया।बताया गया कि दिनांक 28/11/2020 को समय करीब शाम 8 से 12 के बीच एमपीईबी ऑफिस अनूपपुर के फ्लूएंटग्रिड कम्पनी विशाखापटनम द्वारा जो बिजली बिल वसूली का काम करती है कि ए.टी.पी. मशीन के चेस्ट मे रखे 14 लाख 23 हजार 441 रुपए लेकर लाकर तोड़कर गायब कर दिए गए थे।उस घटना पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 503/20 धारा 406 धारा 34 ताहि. कायम कर विवेचना में लिया गया।घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक एम. एल. सोलंकी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर सुश्री कृति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रों की टीम द्वारा विवेचना प्रारंभ की गई।
कर्मचारियों पर
पहले से था शक
अनूपपुर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रों की टीम द्वारा विवेचना प्रारंभ की गई।घटनास्थल के निरीक्षण एवं अन्य परिस्थितिजन्य साक्षयो से प्रतीत हो रहा था कि यह घटना एमपीईबी कार्यालय अनूपपुर के किसी कर्मचारी द्वारा की गई है । लगातार कोतवाली पुलिस इस मामले में अपनी नजर बनाए रखी हुई थी।मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी के कलेक्शन सेंटर में हुई चोरी की सूचना कोतवाली अनूपपुर में 13 घण्टे बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई।शायद इसी वजह से पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में थोडा वक्त लग गया नही तो कोतवाली पुलिस इस घटना का खुलासा चंद घंटों में ही कर देती।
दोनों ने बांट लिए
थे आपस में रुपए
पुलिस ने बताया कि विवेचना की वैज्ञानिक एवं आधुनिक पद्धति का सहारा लेते हुए एवं पूछताछ के आधार पर यह जानकारी सामने आई कि एमपीईबी कार्यालय में टेलीफोन ड्यूटी में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारी अजीत कोरी उम्र 35 वर्ष निवासी मेडियारास के द्वारा एमपीईबी कार्यालय के प्राइवेट कर्मचारी वाहन चालक अजय कहार उम्र 30 वर्ष निवासी रामपुर खाड़ा के साथ मिलकर सुनियोजित रूप से घटना दिनांक 28/11/2020 को रात्रि 9 बजे कमरे में लगे दरवाजे के कुंडी तथा एटीपी मशीन के लाकर को तोड़कर उसमें रखे 14 लाख 23 हजार 441 रुपये निकाल कर उसको आपस मे बंटवारा कर लिया गया।दोनों आरोपियों के द्वारा पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया गया है।
दोनों आरोपियों
से रुपये बरामद
14 लाख 23 हजार 441रुपये की चोरी की पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लेने के बाद दोनों आरोपियों से पुलिस ने 10 लाख 89 हजार रुपये बरामद कर लिए गए है।जिसमे से 7 लाख 39 हजार रुपये अजय कहार से व 3 लाख 50 हजार रुपये अजित कोरी के घर से बरामद किए गए है।शेष राशि की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपित को न्यायालय में पेश करके रिमांड लेगी ताकि चोरी की गई शेष रकम पुलिस आरोपियों से बरामद कर सके।
चोरी का पर्दाफाश करने में
इनका रहा सराहनीय योगदान
उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल तथा थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रों के नेतृत्व में कोतवाली अनूपपुर के जांबाज़ उप निरीक्षक अजय कुमार एवं थाना कोतवाली की टीम तथा साइबर सेल के आरक्षक राजेंद्र प्रसाद अहिरवार एवं पंकज मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है। इसके साथ ही थाना कोतवाली अनूपपुर की टीम में आरक्षक पूर्णानंद मिश्रा, विनोद पटेल, प्रकाश चंद तिवारी, सुरेश रावत, अखिलेश तिवारी, शिव राम गुर्जर, मनोज गुर्जर, राजेश कवर, गोपाल यादव, सोनांचल तिवारी, सेफाली चतुर्वेदी,पीयूष प्रकाश नापित, सीसीटीवी कंट्रोल रूम दीपक बुंदेला आदि की सराहनीय भूमिका रही।जिन्हें पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एम. एल. सोलंकी के द्वारा टीम के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
0 Comments