Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (ब्यूरो) कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने राषन से वंचित पात्र व्यक्तियों को ढूंढ़कर निकालने और प्रक्रिया पूर्ण कर उनको राषन दिलाना सुनिश्चित करने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देष दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग एक साल से अधिक समय से राषन नहीं ले रहे, उनके नाम काटे जाएं तथा शत् प्रतिषत् राषन का उठाव सुनिश्चित किया जाए। आपने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के सत्यापन कार्य पर अंसतोष जताते हुए इस कार्य में पटवारियों को लगाकर सत्यापन कार्य की गति बढ़ाने के अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व एवं तहसीलदारों को निर्देष दिए। कलेक्टर ने ये निर्देष आज यहां सम्पन्न हुई समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने यहां कलेक्ट्रेट में महिला समूह के माध्यम के कैंटीन संचालित करने की तैयारी करने के जिला परियोजना समन्वयक म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिषन को निर्देष दिए। उन्होंने महिला समूहों से तहसील एवं जनपद पंचायत में भी केंटीन एवं स्टाल चालू कराने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने कहा कि वन विभाग के माध्यम से लाख की खेती और ईकोटूरिज्म से महिला स्व सहायता समूहों को जोड़ा जा सकता है। उन्होंने अलग-अलग विभागों में कार्यरत महिला स्वसहायता समूहों को ग्रामीण आजीविका मिषन के बेनर तले संचालित करने पर बल दिया। 
कलेक्टर ने आयुष्मान भारत योजना की प्रगति पर असंतोष जताते हुए लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हर पंचायत स्तर पर कैम्प लगाने के अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देष दिए और कहा कि इसके लिए ब्लाक स्तर पर बैठकें ली जाएं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आषा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाए। यह कार्य अभियान चलाकर किया जाए, ताकि सभी पात्र व्यक्तियों के स्वास्थ्य कार्ड बन जाए। आपने जनजागरूकता के लिए प्रचार रथ का इस्तेमाल करने और फ्लैक्स के माध्यम से लोगों को जानकारी देने के निर्देष दिए। आपने कहा कि यह सुनिष्चित किया जाए कि स्वास्थ्य कार्ड के लिए फार्म भरवाने हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आषा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों को पंचायत भवन में लेकर आएं। 
कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र में ऐसे व्यक्तियों को फार्म भरवाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों अथवा नगरपालिका कार्यालय में लेकर आने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी भवनों एवं पंचायत भवनों में पानी की टंकी में टांटी लगवाकर नल कनेक्षन देने के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि इस पर पंच परमेष्वर मद से राषि व्यय की जाएगी। 
कलेक्टर ने सी.एम. हेल्पलाईन, समाधान एवं 100 दिन से ऊपर की जनषिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को हिदायत दी कि वे षिकायतों का तत्परता से निस्तारण कर षिकायतों का आंकड़ा न्यूनतम स्तर पर लाएं। उन्होंने कहा कि जिनके पास इस तरह की षिकायतों की संख्या अधिक है, वे युद्ध स्तर पर इनका निस्तारण करना सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि हर हाल में जन षिकायतों की संख्या में कमी आनी चाहिए। 

Post a Comment

0 Comments