Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

परिवर्तित समय सारणी पर बिलासपुर इंदौर एवं इंदौर बिलासपुर स्पेशल ट्रेन को मिली रेल की हरी झंडी 26 एवं 27 से होगी प्रारंभ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा बिलासपुर एवं इंदौर के बीच  08234/08233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रदान की जा रही है।यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 08234 बिलासपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन के नंबर से एवं इंदौर से 08233 इंदौर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन के नंबर से चलेगी।यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से प्रतिदिन 26  दिसम्बर,2020 से एवं इंदौर से प्रतिदिन यह स्पेशल ट्रेन 27 दिसम्बर से चलेगी।यह स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक चलती रहेगी।            
पूर्व में चल रही 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में कोचो की संख्या यथावत रहेगी। कुछ स्टेशनों के स्टॉपेज स्पेशल ट्रेन के कारण कम किए गए हैं।इस स्पेशल गाड़ी का विस्तृत समय-सारिणी इस प्रकार है - 08234 बिलासपुर इंदौर नर्मदा स्पेशल एक्सप्रेस बिलासपुर से प्रस्थान 11.45, अनूपपुर 14.35 14.40, शहडोल 15.30 15.40 ,उमरिया 16.45 16.47, कटनी साउथ 18.40 18.45 ,भोपाल 03.25 03.35।इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 0833 इंदौर बिलासपुर नर्मदा स्पेशल भोपाल से प्रस्थान 21.45 21.55 ,कटनी साउथ 06.40 06.45, उमरिया 08.21 08.23, शहडोल 09.35 09.45, अनूपपुर 10.35 10.40 एवं बिलासपुर पहुंच 13.30। 
डेली अप डाउन
पैसेंजर को मिलेगी राहत
शहडोल की तरफ से अनूपपुर आने वाले डेली अप डाउन पैसेंजर को इस ट्रेन के चलने से राहत मिलेगी।परिवर्तित समय सारणी में यह ट्रेन 10.35 पर अनूपपुर पहुंच जाएगी।जिससे कार्यालय जाने वालों को काफी बड़ी राहत मिलेगी।इस ट्रेन में कोविड-19 संबंधित नियमों का सभी को पालन करना होगा इसके लिए सभी श्रेणी की बोगियों में आरक्षण पूर्व से कराना होगा।  

Post a Comment

0 Comments