(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक में जिले में एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत चार उपजों पर काम करने पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने टमाटर, शहद, कोंदो एवं गुलबकावली पर कार्य करने की जरूरत जताई।
कलेक्टर ने कहा कि इन उत्पादों का कितने क्षेत्रफल में कितने लोग कितना उत्पादन कर रहे हैं, इसका पता किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में टमाटर का फूड प्रोसेसिंग प्लांट डालने के लिए इसका रकबा एवं उत्पादन बढ़ाया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि कोंदो के प्रोसेसिंग कार्य से महिला स्वसहायता समूह को जोड़ा जाए और प्रोसेसिंग मषीन हेतु समूह को बैंक से लोन दिलवाया जाए। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद से कहा कि वे अपने क्षेत्र में इस बात का प्रचार करावें कि जिस किसान के पास जितना कांदो का उत्पादन होगा, उसको ग्रामीण आजीविका मिषन द्वारा खरीदा जाएगा।
0 Comments