Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ठिठुरन भरी ठंड में अलाव की नप अध्यक्ष ने की व्यवस्था अनूपपुर मुख्यालय अभी भी अलाव की व्यवस्था से वंचित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर निर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष जैतहरी श्रीमती नवरत्नी  विजय शुक्ला ने ठिठुरन भरी ठंड को देखते हुए नगर परिषद जैतहरी के सभी प्रमुख मार्गों पर अलाव की व्यापक व्यवस्था कर दी है।जिससे आने जाने वाले राहगीरों को ऑटो रिक्शा रात्रि में ट्रेन में सफर करने वाले सभी लोगों को काफी राहत मिली है।वही नगर पालिका परिषद अनूपपुर जहां निर्वाचित अध्यक्ष कोई भी नहीं है यहां पर अलाव की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे आने जाने वाले लोगों को यात्रियों को राहगीरों को ऑटो रिक्शा चालकों को काफी परेशानियों का सामना देर रात्रि करना पड़ता है।पूर्व में जब निर्वाचित अध्यक्ष रहते थे तो समय पर अलाव की व्यवस्था नगर पालिका क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर हो जाती थी लेकिन अभी अध्यक्ष विहीन अनूपपुर नगर पालिका में आज तक किसी तरह की अलाव की व्यवस्था नहीं होने से सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।छोटी सी नगर परिषद ने बगल में अलाव की व्यवस्था कर दी लेकिन जिला मुख्यालय की नगरपालिका अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की।मुख्य नगरपालिका अधिकारी जो कि जैतहरी के प्रभारी नगर पालिका अधिकारी भी हैं उनसे अपेक्षा है कि जैतहरी की भांति जिला मुख्यालय अनूपपुर में भी अलाव की व्यापक व्यवस्था पूर्व की भांति सभी प्रमुख स्थानों पर कराई जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments