Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

चारों विकासखंड के 616 पथ विक्रेताओं को 61.60 लाख रुपये का ऋण वितरण किया

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा आज समस्त प्रदेश के 20 हजार पथ विक्रेताओं को एक साथ 10-10 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण

वितरण किया। उक्त अनुक्रम में जिले में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं सीईओ जिला पंचायत  मिलिंद नागदेवे के मार्गदर्शन में चारों विकासखंड के 616 पथ विक्रेताओं को 61.60 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया। योजनान्तर्गत जिले में अभी तक पंजीकृत कुल 5686 आवेदनों में से 1603 आवेदनों को विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृति प्रदान कर 1124 हितग्राहियों को ऋण प्रदान कर लाभान्वित किया जा चुका है। 
          विदित हो कि कोरोना काल मे छोटे छोटे काम धंधे में लगे व्यवसायियों को राहत एवं आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना प्रारम्भ की गई थी, जिसमे हितग्राही को 10 हजार रुपये ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाता है, जिसकी समस्त गारंटी मध्यप्रदेश शासन द्वारा ली जा रही है, जिससे वह अपने व्यवसाय को पुनः स्थापित कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, जिले के कलेक्टर  चंद्रमोहन ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, जिला परियोजना प्रबंधक, आजीविका मिशन ,शशांक प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में ग्रामीण पथ विक्रेता हितग्राही बेबी राठौर,रन्नु पटेल, गीता सिंह,यशोदा सिंह, राकेश सिंह व प्रमिला गोस्वामी को उक्त योजना अंतर्गत प्रतीक स्वरूप ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम का समन्वय जिला प्रबंधक दशरथ झारिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजकुमार जाटव, जिला प्रबंधक श्रीमती अंजू शुक्ला, श्रीमती अदिति राजपूत, श्रीमती दया दहिया, दीपक मोदनवाल तथा ब्लॉक प्रबंधक सीमा पटेल व सदस्य श्रीमती संध्या मिश्रा उपस्थित रहे।  

Post a Comment

0 Comments