Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने चिन्हित विषयों की समीक्षा कर दिए कड़े निर्देश

 

हिमांशु बियानी/जिला ब्यूरो 

अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कलेक्ट्रैट कार्यालय सोन सभागार में समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में ख़रीफ़ उपार्जन प्रक्रिया की विस्तृत समीक्षा कर निर्देश दिए कि धान उपार्जन हेतु स्थापित समस्त उपार्जन केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएँ होनी चाहिए। आपने कहा समस्त 29 उपार्जन केंद्र सक्रिय होने चाहिए। कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सुरक्षा उपाय भी समस्त उपार्जन केंद्रों में सुनिश्चित किए जाएँ। आपने उपार्जन केंद्रवार उपार्जन की दैनिक रिपोर्ट भेजने के निर्देश सम्बंधित विभागीय अधिकारी को दिए। आपने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्बंधित क्षेत्रों में स्थापित उपार्जन केंद्रों में वारदानो की उपलब्धता, तौल काँटा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का शत प्रतिशत निरीक्षण करें। इसके साथ ही आपने कृषक सत्यापन का शेष कार्य भी एक सप्ताह के अंदर अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
              उल्लेखनीय है कि वर्तमान वर्ष में धान उत्पादन में 50 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है, ऐसा अनुमान है कि इस वर्ष 70 हज़ार मीट्रिक टन से अधिक धान उपार्जन होने की सम्भावना है, विगत वर्ष धान उपार्जन 46 हज़ार मीट्रिक टन था। वहीं कृषक पंजीयन विगत वर्ष लगभग 12 हज़ार कृषकों से बढ़कर वर्तमान वर्ष 16069 है। श्री ठाकुर ने निर्देश दिए कि उपार्जित खाद्यान्न के परिवहन हेतु परिवहन व्यवस्थाएँ दुरुस्त कर ली जाएँ। भंडारण केंद्रों में बारिश एवं अन्य कीट व्याधि से सुरक्षा हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली जाएँ। किसी भी स्थिति में उपार्जित खाद्यान्न ख़राब नही होना चाहिए। ज़िला खाद्य अधिकारी अम्बुज श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में धान में नमी होने के कारण उपार्जन प्रक्रिया मंद है आगामी सप्ताह में सभी उपार्जन केंद्रों में उपार्जन गतिविधियों में तेज़ी आएगी।

धान उत्पादकता एवं सकल उत्पादन 
में वृद्धि पर कलेक्टर ने दी बधाई

कलेक्टर चंद्रमोहन तापमान ठाकुर ने धान उत्पादकता एवं सकल उत्पादन में वृद्धि के लिए ज़िले के कृषक बंधुओं एवं विभागीय अधिकारियों को बधाई दी है। आपने कहा कृषि से अर्जित आय बढ़ाने हेतु आधुनिक तकनीकि, उन्नत बीज एवं वैज्ञानिक तरीक़ों का अपनाया जाना अहम है। आपने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को उत्पादकता में वृद्धि का विस्तृत विश्लेषण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। श्री ठाकुर ने कृषि उत्पादन में सतत वृद्धि हेतु आगामी कार्ययोजना बनाने एवं आवश्यक शासकीय अंतःक्षेपो हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
खाद्यान्न का वितरण असंतोषजनक 
प्रगति कलेक्टर ने किया रोष व्यक्त


ज़िले में खाद्यान्न वितरण की समीक्षा में असंतोषजनक प्रगति पाए जाने पर कलेक्टर श्री ठाकुर ने रोष व्यक्त करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा कि सभी पात्रतापर्ची धारियों को माह के प्रथम 10 दिवस के अंदर पात्रतानुसार खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करें। अगर खाद्यान्न आवंटन, परिवहन व्यवस्था आदि में कोई समस्या है तो तुरंत ऐसे विषयों को रेखांकित करें ताकि समय से उनका निदान किया जा सके। आपने कहा सम्बंधित अधिकारी पीडीएस दुकानो में खाद्यान्न उपलब्धता एवं वितरण की अद्यतन जानकारी दैनिक रूप से भेजें।

खाद्य पदार्थों की नियमित रूप 
से की जाय जाँच- कलेक्टर

मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्य पदार्थों में मिलावट की सक्रियता एवं नियमित रूप से जाँच करने हेतु कलेक्टर श्री ठाकुर ने राजस्व विभाग एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 
कार्यवाही एक सप्ताह के अंदर करें 

कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत सत्यापन की कार्यवाही की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सम्बंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कार्य को पूर्ण प्राथमिकता देते हुए एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण करें। उल्लेखनीय है कि उक्त योजनांतर्गत 78227 कृषकों का सत्यापन किया जाना था जिनमे से अब तक 52257 कृषकों का सत्यापन कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

कोरोना संक्रमण की सघन जाँच 
जारी रखने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सघन रूप से जाँच जारी रखें। आपने ज़िले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि संक्रमण का ख़तरा अभी टला नही है, सभी नागरिक पूर्ण ज़िम्मेदारी का परिचय देते हुए समस्त सुरक्षात्मक उपायों का पालन करें।

प्रति सप्ताह होगी विभागीय 
लक्ष्यों एवं प्रगति की समीक्षा

कलेक्टर श्री ठाकुर ने वार्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सघन समीक्षा की योजना बनाई है। श्री ठाकुर के निर्देशानुसार समस्त विभाग क्रमानुसार विभागीय लक्ष्य, प्रगति, शेष कार्यों हेतु क्रियान्वयन की योजना एवं विशेष उपलब्धियों का संक्षिप्त प्रतिवेदन देंगे। इस हेतु प्रति सप्ताह समय सीमा की साप्ताहिक बैठक के दौरान चिन्हित 5 विभाग जिन्हें 10-10 मिनट का समय दिया जाएगा, प्रगति का प्रतिवेदन देंगे।

आवारा मवेशियों के मार्गों में 
विचरण की समस्या पर रोष

इस दौरान आपके द्वारा सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन के लम्बित प्रकरणो की समीक्षा कर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। श्री ठाकुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपा, कोतमा एवं राजेंद्रग्राम में कायाकल्प हेतु अधोसंरचना एवं अन्य सुधार कार्यों पर शीघ्र कार्यवाही करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। आवारा मवेशियों के मार्गों में विचरण की समस्या पर रोष व्यक्त करते हुए आपने नगरीय निकाय के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में नगरपालिका बरगवाँ गठन के प्रस्ताव हेतु आवश्यक कार्यवाही करने, समय सीमा में चिन्हित विषयों एवं विभिन्न अंतर्विभागीय सामंजस्य विषयों पर कलेक्टर श्री ठाकुर द्वारा सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत मिलिंद नाग़देवे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments