हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो
अनूपपुर (अंचलधारा) विगत माह भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय समिति का चुनाव होकर मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई थी और जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्तियां की गई थी। परंतु कुछ जगह संगठनात्मक सहमति ना होने के कारण पूर्व के पदाधिकारियों को ही जिम्मेदारी दी गई थी और बाद में राजनीतिक सियासी उठापटक के बीच मध्यप्रदेश के उपचुनाव सामने आ गए और भाजपा की सरकार बनी और उपचुनाव में भाजपा ने व्यापक जन समर्थन के साथ सफलता प्राप्त करते हुए सरकार के स्थायित्व रखने में कामयाब रहे।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. शर्मा के निर्देशानुसार अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम द्वारा अनूपपुर नगर मंडल अध्यक्ष के पद पर फिर से एक बार शिवरतन वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है। ज्ञात हो कि शिवरतन वर्मा भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता के साथ-साथ युवा मोर्चा के प्रमुख दायित्व में रहते हुए पिछले 3 वर्ष से मंडल अध्यक्ष नगर अनूपपुर का दायित्व संभालते आ रहे हैं और चुनाव में इनकी कार्यकुशलता व मेहनत के कारण संगठन को मजबूती एवं मत प्राप्त हुए हैंऔर इनकी इन्हीं कार्यकुशलता एवं लगन व मेहनत को देखते हुए फिर से एक बार नगर मंडल अनूपपुर का अध्यक्ष का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है और संगठन ने इनसे आशा जताई है कि जिस तरह से इन्होंने अपनी मेहनत से संगठन को मजबूत किया है आगे भी निरंतर इसी तरह कार्य करते रहेंगे।इनकी नियुक्ति पर अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान बीजेपी विधायक एवं कैबिनेट खाद्य एवं नागरिक उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश द्विवेदी, अनिल गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनी, जिला उपाध्यक्ष उमेश पटेल,उमेश मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह परिहार, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, अनूपपुर विधानसभा मीडिया प्रभारी भूपेंद्र पटेल,मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, मुकेश पटेल,दिनेश राठौर, लालदास राठौर, पीयूष पटेल, नीलमणि पटेल,शंकर पटेल,राजेंद्र पटेल,अक्षय पांडे,गुड़िया रोतेल, सहित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उनके इष्ट मित्रों द्वारा बधाई प्रेषित की गई है।
0 Comments