Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सशक्त विकसित एवं समृद्ध समाज निर्माण हेतु महिलाओं को उनका अधिकार सुनिश्चित कराए-एडीजे

 

हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो 

अनूपपुर (अंचलधारा) महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की समाप्ति हेतु अंतराष्ट्रीय दिवस 25 नवम्बर पर एडीजे भू भास्कर यादव ने जनमानस को संदेश देते हुए कहा है कि महिलाओं को विकास के पूर्ण अवसर उपलब्ध कराने हेतु वैश्विक स्तर पर प्रयास किए जा रहें हैं,किसी भी देश की समृद्धि इस बात पर निर्भर करती है कि वहाँ के सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के विकास के अवसर प्राप्त हों। शहरी-ग्रामीण,महिला-पुरूष आदि किन्ही कारणों पर भेद न किया जा रहा हो।सभी को विकास के समान अवसर प्राप्त हों।आपने सभी नागरिकों से अपील की है कि महिलाओं एवं बालिकाओं का सम्मान करें,ऐसा माहौल प्रदान करें कि उन्हें यह महसूस हो कि विकास के अवसर बिना किसी भेदभाव, बाधा के उन्हें प्राप्त हैं।एडीजे श्री यादव ने इस दौरान आमजनो को महिलाओं की हिंसा से सम्बंधित विधिक एवं दांडिक प्रावधानो की जानकारी देते हुए चेताया कि इस प्रकार के अपराधों में संलिप्तता सम्पूर्ण भविष्य बर्बाद कर सकती है। आपने सशक्त विकसित एवं समृद्ध समाज निर्माण हेतु सभी नागरिकों से महिलाओं को उनका अधिकार सुनिश्चित करने की अपील की है।


Post a Comment

0 Comments