हिमांशु बियानी/जिला ब्यूरो
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले के यातायात थाना में पदस्थ अब्दुल कलीम के पूज्य बड़े पिताजी का उपचार के दौरान निधन हो गया।प्राप्त जानकारी के मुताविक वे कई माह से बीमार चल रहे थे।जिनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम रीवा के घोघर में किया गया। बताया जा रहा कि वे एक अच्छे समाज सेवी के साथ गणित विषय के सवालों को चुटकियो मे छात्र-छात्राओं को समझा देने में माहिर थे।मुस्लिम समाज के काबिल शिक्षाविद एवं समाजसेवी सेवानिवृत्ति प्राचार्य हाजी अब्दुल अहद का दिनांक 19 नवम्बर 2020 को निधन हो गया।वे पिछले दो माह से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से समाज की एक काबिल सख्शियत की कमी अब हमेशा महसूस होगी।एम एस सी ( गणित ) एम एड की शिक्षा उच्च श्रेणी में उत्तीर्ण करने उपरांत उन्होंने शिक्षा विभाग की सेवा को वरीयता दी।और एक अच्छे शिक्षक के रूप मे अपनी पहचान बनायी।सेवाकाल के उपरांत भी उनकी शिक्षा से लगाव का ऐसा जुनून था कि उनके घर का यहां तक की शादी के कार्ड लिफाफे भी गणित के सवालों से भरे रहते थे।वे हमेशा गणित की पहेलियों को सुलझाने में जीवन पर्यन्त लगे रहे।धार्मिक ज्ञान में भी एक अच्छे जानकार के रूप में समाज मे प्रसिद्ध रहे।समाज सेवा कार्य में भी एक अच्छे कार्यकता के रूप मे सदैव भागीदारी निभाते रहे।उनकी मिट्टी शुक्रवार को घोघर के कब्रिस्तान में हुई।उनके निधन पर हाजी अब्दुल कलीम ,हाजी मोहम्मद इस्तियाक, हाजी मो आयीश, डा. मुजीब खान, यासीन खान, डॉ. ए. एन. झा , विनायक पाण्डेय,सतीश निगम, डॉ. दिक्षित आदि लोगों द्वारा शोक व्यक्त किया गया।
0 Comments