Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

फिर नहीं मिला उमरिया चंदिया स्टेशन को दुर्ग छपरा दुर्ग स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज 1 दिसंबर से समय सारणी में आंशिक परिवर्तन

     


   हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो 

अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे प्रशासन द्वारा 1 दिसंबर 2020 से गाड़ी संख्या 05159/05160 छपरा दुर्ग छपरा स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा को कम से कम समय में उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए इस गाड़ी की गति को बढ़ाई जा रही है। 01 दिसंबर 2020 से गाड़ी संख्या 05159/05160 छपरा दुर्ग छपरा स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।जिससे यह ट्रेन पूर्व के समय से पहले स्टेशन पर पहुंच कर अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान कर जाएगी।यात्रियों से अपेक्षा की गई है की नई समय सारणी के अनुसार अपनी यात्रा प्रारंभ करें।वही कोरोना वायरस के पहले लॉकडाउन लगने से पहले इस ट्रेन का स्टॉपेज जिला मुख्यालय उमरिया जो कि नेशनल पार्क के बांधवगढ़ जाने का एकमात्र स्टेशन है जहां की रेल मंत्री भी हॉलिडे मनाने उमरिया स्टेशन पर उतर कर नेशनल पार्क के लिए गए इसके अलावा भी वीआईपी, रेलवे जोन के जनरल मैनेजर, महाप्रबंधक, प्रदेश के मुख्यमंत्री ,अन्य मंत्री के अलावा अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री एवं मंत्री होली डे मनाने यहां पर आते जाते रहते हैं।इसके साथ ही चंदिया रेलवे स्टेशन जो कि मिट्टी की सुराही के लिए काफी प्रसिद्ध है यहां पर भी इस ट्रेन का जब नियमित ट्रेन संचालित होती थी स्टॉपेज था।लेकिन जब से स्पेशल के रूप में ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया गया है जब से इसका स्टॉपेज जिला मुख्यालय एवं नेशनल पार्क के लिए प्रसिद्ध स्टेशन उमरिया एवं चंदिया में बंद कर दिया गया है।जबकि एक छोटे से स्टेशन अमदरा मे इसका स्टॉपेज घोषित है।इसके साथ ही अन्य छोटे-छोटे स्टेशन पर भी इस ट्रेन का स्टॉपेज घोषित है। इसके लिए शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, बिलासपुर जोन के जनरल मैनेजर ,बिलासपुर रेल मंडल के डीआरएम एवं अन्य विधायकों, जेड आर यू सी सी के मेंबर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपकर उस स्तर तक बात पहुंचाई गई।लेकिन वहां से मात्र आश्वासन मिला आज तक ट्रेन का स्टॉपेज घोषित नहीं हुआ। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उमरिया एवं चंदिया वासी अब आंदोलन की राह में उतरने का मन बना रहे हैं।अगर आने वाले दिनों में ट्रेन का स्टॉपेज घोषित नहीं किया गया तो रेल प्रशासन को एक बड़े आंदोलन का सामना करने को तैयार रहना चाहिए।01 दिसंबर 2020 से लागू छपरा दुर्ग छपरा ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन जो किया गया है वह इस प्रकार है-
ट्रेन नंबर 05159
छपरा दुर्ग स्पेशल ट्रेन
कटनी 20.35 20.45, बिरसिंहपुर पाली 22.35 22.37, शहडोल 23.20 23.25, बुढार 23.41 23.43,अमलाई 23.52 23.54, अनूपपुर 00.10 00.15, पेंड्रा रोड 00.58 01.00, उसलापुर 03.03 03.05, बिलासपुर 03.30 03.50, रायपुर  05.55  06.00 एवं दुर्ग  07.05 पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 5160
दुर्ग छपरा स्पेशल ट्रेन
दुर्ग से 20.25 प्रस्थान कर रायपुर 21.05 21.10 ,बिलासपुर 23.05 23.20, उसलापुर 23.34 23.36, पेंड्रा रोड 01.00 01.02 ,अनूपपुर 02.00 02.05, अमलाई 02.16 02.18, बुढ़ार 02.27 02.29, शहडोल 03.00 03.05, बिरसिंहपुर पाली 03.37 03.39 एवं कटनी 06.05 06.15 पर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

Post a Comment

0 Comments