Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव में आरोप- प्रत्यारोप पर उलझी कांग्रेस और भाजपा

 


(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मतदान को मात्र 12 दिन शेष बचे हैं लेकिन विधानसभा उपचुनाव अनूपपुर में कांग्रेस और भाजपा के नेता आरोप-प्रत्यारोप में समय व्यतीत कर रहे हैं।मैदानी स्तर पर चुनावी प्रचार प्रभावित होता दिख रहा है।जिला मुख्यालय में कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा मुखर होकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप सबूत सहित प्रस्तुत कर रही है वही मतदाता दोनों पार्टियों की चुनाव के समय तू तू मैं मैं पर हंस रहा है।अब आने वाला समय दोनों ही पार्टियों की पराकाष्ठा जनता के सामने प्रस्तुत करेगा मतदान के लिए अब समय ज्यादा नहीं है।वही प्रदेश से लेकर जिला मुख्यालय तक अमर्यादित भाषाओं पर लगाम नहीं लगने पर चुनाव आयोग भी सख्त नजर आ रहा है और संबंधित को नोटिस देकर जवाब तलब भी कर रहा है।उपचुनाव में पहली बार चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।देश प्रदेश के समाचार पत्रों टीवी चैनलों में एक बार फिर अनूपपुर सुर्खियों में है।कभी खाली कुर्सी भरी कुर्सी को लेकर अनूपपुर चर्चा में आया था वही किन्नर शबनम मौसी जो अनूपपुर की थी उसका सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनना भी अनूपपुर को चर्चा में लाया था वही कांग्रेसी कद्दावर नेता बिसाहूलाल सिंह का 40 वर्षों बाद कांग्रेस में मोहभंग  होना और भारतीय जनता पार्टी में जाना फिर सुर्खियों में रहा।चुनाव का शबाब अब एक तरफ है और दोनों ही पार्टियों की आपसी लड़ाई चर्चाओं में है।लेकिन वही कांग्रेस के ऊपर भाजपा ने जो प्रमाण कांग्रेस प्रत्याशी की पहली पत्नी जिंदा होने के सामने लाए हैं और जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पहली पत्नी को मृत बता दिया था उसको लेकर फिर सियासत गर्म हो उठी है पत्रकारों का एक दल कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पहली पत्नी श्रीमती सुशीला सिंह से उनके मायके जाकर मुलाकात की और उन्होंने निर्वाचन आयोग की आईडी भी पत्रकारों को दिखाई जिसमें पति का नाम विश्वनाथ सिंह अंकित है।

Post a Comment

0 Comments