Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अवैध रूप से शराब कब्जे में रखने और परिवहन करने वाले आरोपीगणों को न्यायालय ने भेजा जेल

 

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर(अंचलधारा) न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर के न्यायालय के द्वारा चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा के अपराध क्रमांक 395/2020 के आरोपीगणों संतोष सिंह पिता रामाधार सिंह,सचिदानंद सिंह पिता रामनरेश सिंह दोनो निवासी अमरकंटक तिराहा अनूपपुर जिलां अनूपपुर और भगवती सिंह पिता जगदीश सिंह अमरकंटक चौराहा के पास अनूपपुर भालूमाड़ा जिला अनूपपुर छत्रधारी राठौर पिता रूप साय निवासी ग्राम कोलमी कोतवाली अनूपपुर जिला अनूपपुर को जेल भेज दिया है,आरोपीगणों को थाना भालूमाड़ा के द्वारा गिरफ्तार करके न्ययालय में प्रस्तुत किया गया था,जिस पर न्यायलय ने आरोपीगणों को जमानत देने से इनकार करते हुए जेल भेज दिया है।।राज्य की ओर से सहायक जिलां अभियोजन अधिकारी राकेश कुमार पांडेय ने पक्ष रखा।
        घटना की संक्षिप्त जनकारी देते हुए उन्होंने ने बताया कि फुनगा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिशंकर शुक्ला जी को दिनाँक 22/10/2020 दौरान गस्त कस्बा सूचना मिली कि  लाल रंग की बुलेरो में अनूपपुर तरफ से अवैध शराब की खेप आ रही है,उक्त सूचना पर रेड कार्यवाही हेतु स्टाफ ओर गवाहों को लेकर फुनगा रक्सा रोड स्टेडियम के पास नाकेबंदी की गई,करीब 17.30 बजे फुनगा तरफ से लाल रंग की बुलेरो सीजी 15 कल 8802 आती दिखी,तब मौके से घेराबंदी कर वाहन को रोका गया,चालक सहित चार व्यक्तियों को पकड़ा गया नाम पूछने पर उन लोगो ने उपरोक्तानुसार अपना नाम बताया,गवाहों के समक्ष गाड़ी की तलासी ली गयी जिसमे कुल 60 लीटर शराब कुल कीमत 30 हजार 500 रुपए पाया गया ,ओर वाहन सहित कुल कीमत 5,30,500 को आरोपीगणों के कब्जे से जब्त किया गया, मौके से सम्पूर्ण करवाही कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध कायम किया गया।तथा आरोपीगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,जंहा से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments