अनूपपुर (ब्यूरो) निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक उम्र के, दिव्यांग एवं कोविड संक्रमित मतदाताओं हेतु पोस्टल बैलट के माध्यम से भी मतदान की सुविधा की व्यवस्था की गयी है। विधानसभा क्षेत्र-87 अनूपपुर हेतु कुल 1380 चिन्हित श्रेणी के मतदाताओं द्वारा फ़ॉर्म 12-डी में आवेदन प्रस्तुत किए गए एवं उन्हें डाक मतपत्र जारी किए गए हैं। उक्त में से 80 वर्ष से अधिक उम्र श्रेणी के 584 मतदाता हैं, दिव्यांग श्रेणी के 770 मतदाता एवं कोविड मरीज़ श्रेणी के 26 मतदाता हैं। शुक्रवार 23 अक्टूबर से
चलित मतदान दल द्वारा घर-घर जाकर डाक मतपत्र सुविधा के माध्यम से मतदान कराया जाना प्रारम्भ कर दिया गया है। उक्त प्रक्रिया मतदान दिवस के एक दिन पूर्व अर्थात 2 नवम्बर तक पूर्ण कर ली जाएगी। इस हेतु विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के लिए 59 चलित मतदान दलों का गठन किया गया है। प्रतिदिन प्राप्त डाक मतपत्रों को ट्रेज़री में स्ट्रॉंग रूम में सुरक्षित जमा किया जाएगा।
चलित मतदान दल द्वारा घर-घर जाकर डाक मतपत्र सुविधा के माध्यम से मतदान कराया जाना प्रारम्भ कर दिया गया है। उक्त प्रक्रिया मतदान दिवस के एक दिन पूर्व अर्थात 2 नवम्बर तक पूर्ण कर ली जाएगी। इस हेतु विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के लिए 59 चलित मतदान दलों का गठन किया गया है। प्रतिदिन प्राप्त डाक मतपत्रों को ट्रेज़री में स्ट्रॉंग रूम में सुरक्षित जमा किया जाएगा।
सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान कोरोना से बचाव हेतु समस्त सुरक्षा उपायों एवं एहतियातों का दल द्वारा पालन किया जा रहा है। इस हेतु सभी दलों को कोविड
सुरक्षा किट जिसमें मास्क, सैनिटाईज़र आदि आवश्यक सामग्रियाँ हैं प्रदान की गयी हैं। इसके साथ ही सभी मतदान दल डाक मतपत्र से मतदान के दौरान पूर्ण गोपनीयता सुनिश्चित कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस पूरी प्रक्रिया की मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए वीडियोग्राफ़ी भी की जा रही है।
सुरक्षा किट जिसमें मास्क, सैनिटाईज़र आदि आवश्यक सामग्रियाँ हैं प्रदान की गयी हैं। इसके साथ ही सभी मतदान दल डाक मतपत्र से मतदान के दौरान पूर्ण गोपनीयता सुनिश्चित कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस पूरी प्रक्रिया की मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए वीडियोग्राफ़ी भी की जा रही है।
चलित मतदान दल में एक पीठासीन स्तर का अधिकारी, एक मतदान अधिकारी, एक वीडियोग्राफर एवं एक सुरक्षा कर्मी हैं। मतदाता के मतदान केन्द्र का बीएलओ सहायता के लिए उपस्थित रहेंगे किन्तु किसी भी स्थिति में वह मतदान के घर के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे।
चिन्हित मतदाताओं (निर्वाचकों) को चलित मतदान दल के दौरे की तारीख एवं अनुमानित समय के बारे में पूर्व सूचना दी जावेगी। अभ्यर्थियों को भी इस श्रेणी के डाक मतपत्र जारी करने एवं एकत्रित करने के लिए दौरे के कार्यक्रम की सूचना दी जाएगी। यदि वे चाहें तो चलित मतदान दल द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया पर नजर रखने हेतु रिटर्निंग अधिकारी को पूर्व सूचना देकर अपने प्राधिकृत प्रतिनिधियों (बी. ल.ए. सहित) को नियुक्त कर सकते हैं।
यदि प्रथम दौरे के समय मतदाता (निर्वाचक) अनुपस्थित मिलता है तो मतदान दल द्वारा अपने दूसरे दौरे की तिथि एवं समय के बारे में लिखित सूचना
मतदाता के घर पर चस्पा करना। यदि दूसरे दौरे के समय भी मतदाता (निर्वाचक) अनुपस्थित मिलता है तो ऐसे मामलों में आगे कोई दौरा नहीं किया जावेगा। मतदाता (निर्वाचन) से संबंधित डाक मतपत्र रिटर्निंग अधिकारी को वापस किया जावेगा। यह ध्यान दें कि यदि चिन्हित श्रेणी के मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट की सुविधा का चयन किया जाता है और आवेदन फार्म- 12D पोस्टल बैलेट के लिए स्वीकार किया गया है तो ऐसे मतदाताओं को मतदान दिवस 03 नवम्बर के दिन मतदान केन्द्र पर अपना वोट डालने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे मतदाता सिर्फ़ पोस्टल बैलेट के माध्यम से ही मतदान कर सकेंगे।
मतदाता के घर पर चस्पा करना। यदि दूसरे दौरे के समय भी मतदाता (निर्वाचक) अनुपस्थित मिलता है तो ऐसे मामलों में आगे कोई दौरा नहीं किया जावेगा। मतदाता (निर्वाचन) से संबंधित डाक मतपत्र रिटर्निंग अधिकारी को वापस किया जावेगा। यह ध्यान दें कि यदि चिन्हित श्रेणी के मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट की सुविधा का चयन किया जाता है और आवेदन फार्म- 12D पोस्टल बैलेट के लिए स्वीकार किया गया है तो ऐसे मतदाताओं को मतदान दिवस 03 नवम्बर के दिन मतदान केन्द्र पर अपना वोट डालने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे मतदाता सिर्फ़ पोस्टल बैलेट के माध्यम से ही मतदान कर सकेंगे।
98 वर्षीय मतदाता रनिया बाई ने
मतदान दल को दिया आशीर्वाद
ग्राम- छातापटपर की 98 वर्ष उम्र की मतदाता रनिया बाई ने डाक मतपत्र सेवा के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। घर पहुँच मतदान सेवा से ख़ुश होकर रनिया बाई ने कहा कि “मास्टर बताइन वोट डालय का है हम कहन कि हमहि स्कूल जाएं मा बहुत थकावट होत हि , लेकिन उ कहिंन कि कहु नहीं
जाएंकाये वोट घरये मा डारें का है। आज अपना पंचये घर मा पधारेन ता हम वोट डार पाएं हमीं बड़ी खुसी है अउर साहब का बहुत-बहुत हमारे पंचन के तरफ से आशीर्वाद है”। मतदान दल के सदस्यों ने रनिया बाई से सहर्ष कहा निर्वाचन आयोग मतदाताओं को सहजता एवं सुलभता से मताधिकार की सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रहा है, आपकी सहजता एवं ख़ुशी ही आयोग द्वारा दी गयी सेवाओं का उचित पारितोषिक है। यह कहकर मतदान दल अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अगले मतदाता को डाक मतपत्र सेवा के माध्यम से मतदान कराने के लिए आगे निकल गया।
जाएंकाये वोट घरये मा डारें का है। आज अपना पंचये घर मा पधारेन ता हम वोट डार पाएं हमीं बड़ी खुसी है अउर साहब का बहुत-बहुत हमारे पंचन के तरफ से आशीर्वाद है”। मतदान दल के सदस्यों ने रनिया बाई से सहर्ष कहा निर्वाचन आयोग मतदाताओं को सहजता एवं सुलभता से मताधिकार की सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रहा है, आपकी सहजता एवं ख़ुशी ही आयोग द्वारा दी गयी सेवाओं का उचित पारितोषिक है। यह कहकर मतदान दल अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अगले मतदाता को डाक मतपत्र सेवा के माध्यम से मतदान कराने के लिए आगे निकल गया।
दिव्यांग मतदाता ओमप्रकाश घर
पहुँच मतदान सेवा से हैं प्रसन्न
अनूपपुर बस्ती वार्ड क्रमांक- 13 के दिव्यांग दृष्टिबाधित मतदाता ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने डाक मतपत्र सेवा के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग किया। ओमप्रकाश ने कहा इतनी सहजता से उन्होंने पहली बार मतदान किया है, आपने कहा पूर्व निर्वाचनों में भी आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया को दिव्यांग जनो हेतु सुगम बनाने के लिए विभिन्न प्रयास जैसे आवागमन की सुविधा, मतदान करने हेतु क़तार में प्राथमिकता, मतदान केंद्र में रैम्प आदि किए गए हैं परंतु यह प्रयास दिव्यांग जनो हेतु अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रयास है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारम्भ में मतदान कर्मचारियों द्वारा डाक मतपत्र सेवा प्राप्त करने हेतु उनसे घर आकर ही अभिमत लिया गया था एवं मतदान कराने हेतु पूर्व में सूचना भी दी गयी। मतदान दल बताए हुए समय अनुसार आया एवं डाक मतपत्र के माध्यम से मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आपने निर्वाचन आयोग, ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं मतदान दल के समस्त सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
आज़ादी के बाद पहली बार
मतदान के लिए इस तरह की सेवा
वार्ड नं- 13, बस्ती अनूपपुर के मतदाता रामस्वरूप श्रीवास्तव (उम्र-83 वर्ष) ने कहा आज़ादी के बाद पहली बार मतदान के लिए इस तरह की सेवा से उनका परिचय हुआ है। श्री श्रीवास्तव के घर चलित मतदान दल द्वारा डाक मतपत्र सेवा के माध्यम से मतदान कराया गया। श्री श्रीवास्तव ने उक्त सेवा के प्रति निर्वाचन आयोग, ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं चलित मतदान दल के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं कहा कि आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु निरंतर अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं, वरिष्ठ मतदाताओं हेतु डाक मतपत्र सेवा का प्रयास सराहनीय है।
दिव्यांग दृष्टिबाधित मतदाता
ने बेटी के सहयोग से किया मतदान
विधानसभा उपनिर्वाचन-2020 में मध्यप्रदेश में पहली बार 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं एवं कोविड मरीज़/ क्वॉरंटीन मतदाताओं हेतु डाक मतपत्र के माध्यम से घर पहुँच मतदान की सेवा मुहैया कराई गयी है। उक्त सेवा के माध्यम से मतदान कराने हेतु विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के लिए 59 चलित मतदान दलों का गठन किया गया है, ये दल घर-घर जाकर चिन्हित श्रेणी के मतदाताओं से डाक मतपत्र सेवा के माध्यम से मतदान करवा रहे हैं। गोटियाँटोला के दिव्यांग दृष्टिबाधित 48 वर्षीय मतदाता भगवान दास ने सहयोगी अपनी पुत्री जानकी की सहायता से घर पर रहकर ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बेटी जानकी एवं भगवानदास आयोग द्वारा प्रारम्भ की गयी इस सुविधा से बहुत ख़ुश हुए एवं कहा कि शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने में आयोग के प्रयास सदैव सराहनीय रहे हैं। यह सुविधा बहुत ही सराहनीय है। आप दोनो के द्वारा मतदान दल के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया।
अब तक 961 चिन्हित मतदाता कर
चुके हैं डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान
सामान्य प्रेक्षक टी.एस. राजसेकर ने शुक्रवार से प्रारम्भ हुई चिन्हित श्रेणी के मतदाताओं से डाक मतपत्र की सुविधा के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। श्री राजसेकर द्वारा ग्राम बकही की 81 वर्ष की मतदाता संखुबाई एवं मतदान केंद्र-10 अमलाई मोहड़ा दफ़ाई में वृद्ध मतदाता बाबूलाल द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया। निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक कुल 961 मतदाताओं से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जा चुका है। उक्त में से 80 वर्ष से अधिक उम्र श्रेणी के 463, दिव्यांग श्रेणी के 483 मतदाता एवं कोविड मरीज़ श्रेणी के 15 मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र-87 अनूपपुर हेतु कुल 1380 चिन्हित श्रेणी के मतदाताओं द्वारा फ़ॉर्म 12-डी में आवेदन प्रस्तुत किए गए एवं उन्हें डाक मतपत्र जारी किए गए हैं। उक्त में से 80 वर्ष से अधिक उम्र श्रेणी के 584 मतदाता हैं, दिव्यांग श्रेणी के 770 मतदाता एवं कोविड मरीज़ श्रेणी के 26 मतदाता हैं। शुक्रवार 23 अक्टूबर से चलित मतदान दल द्वारा घर-घर जाकर डाक मतपत्र सुविधा के माध्यम से मतदान कराया जाना प्रारम्भ कर दिया गया है। उक्त प्रक्रिया मतदान दिवस के एक दिन पूर्व अर्थात 2 नवम्बर तक पूर्ण कर ली जाएगी। इस हेतु विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के लिए 59 चलित मतदान दलों का गठन किया गया है।
सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान कोरोना से बचाव हेतु समस्त सुरक्षा उपायों एवं एहतियातों का दल द्वारा पालन किया जा रहा है। इस हेतु सभी दलों को कोविड सुरक्षा किट जिसमें मास्क, सैनिटाईज़र आदि आवश्यक सामग्रियाँ हैं प्रदान की गयी हैं। इसके साथ ही सभी मतदान दल डाक मतपत्र से मतदान के दौरान पूर्ण गोपनीयता सुनिश्चित कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस पूरी प्रक्रिया की मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए वीडियोग्राफ़ी भी की जा रही है। चलित मतदान दल में एक पीठासीन स्तर का अधिकारी, एक मतदान अधिकारी, एक वीडियोग्राफर एवं एक सुरक्षा कर्मी हैं। मतदाता के मतदान केन्द्र का बीएलओ सहायता के लिए उपस्थित रहेंगे किन्तु किसी भी स्थिति में वह मतदान के घर के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे।
0 Comments