(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनूपपुर आगमन पर जिला, विधानसभा स्तरीय एवं प्रदेश स्तरीय प्रमुख मांगों को रखा।जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही आपकी सभी मांगे पूरी की जाएंगी।अनूपपुर जिला कि प्रदेश में एक अलग पहचान होगी।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जो मांगे की उसमें प्रमुख हैं - जिला एवं सत्र न्यायालय अनूपपुर के नये भवन एवं न्यायाधीशगण के आवास हेतु भवन निर्माण के संबंध में वित्त विभाग मध्यप्रदेश शासन से राशि स्वीकृत कराया जाकर प्रशासकीय स्वीकृति दिलाया जाये, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षित बेरोजगारों, डिग्री एवं डिप्लोमा धारी नवयुवकों को यहाँ संचालित उद्योगों में प्राथमिकता दिया जाए,विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में लघु एवं कुटीर व नये उद्योगों की स्थापना करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाय जिससे स्थानीय शिक्षित कुशल एवं बेरोजगार युवकों को यहीं रोजगार प्राप्त हो सके उन्हें रोजगार प्राप्त करने के लिए अन्य प्रांतों में न जाना पड़े, अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाए, गुरूजियों की नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों कोटवार, रसोईयों एमडीएम को नियमित किया जावे, जिले में पुलिस, शिक्षकों, पटवारियों, चिकित्सकों एवं अन्य सभी विभागों में रिक्त पदों की पूर्ति की जावे,फुनगा क्षेत्र में उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणा 2003 में उमा भारती जी द्वारा की गई थीं, उक्त की पूर्ति करते हुए फुनगा को उपतहसील बनाए जाने हेतु स्वीकृति, फुनगा क्षेत्र में महाविद्यालय खोले जाने हेतु स्वीकृति, बम्हनी कनई खोधरा में बांध का निर्माण कराए जाने की स्वीकृति, पसला, बरबसपुर, धुरवासिन एवं केल्हौरी घाट पर सोन नदी में स्टाप डैम बनाकर लिफ्ट एरीगेशन से किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाने की परियोजना हेतु स्वीकृति, चचाई में 660 MW नवीन थर्मल पॉवर प्लांट, अनूपपुर में कन्या महाविद्यालय, जैतहरी में कन्या शिक्षा परिसर, अनूपपुर शहर बाय पास, अमलाई को नगरपंचायत बनाने ,नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र, विकासखंड जैतहरी क्षेत्र में आवासीय कन्या शिक्षा परिसर निर्माण, (लागत- 28 करोड़ रुपए), तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में गणित एवं विज्ञान संकाय संचालित किए जाने, अनूपपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल सहित अन्य संख्या का संचालन कराये जाने की स्वीकृति हेतु खाद्य मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के समक्ष माँग रखी,खाद्य मंत्री ने अनूपपुर-सामतपुर-हर्री मार्ग तिपान नदी पर पुल एवं रोड का निर्माण कराये जाने (लागत- 6 करोड़ 80 लाख) तथा ग्राम पंचायत देवहरा एवं बरगवां को सम्मिलित किया जाकर अमलाई नगर पंचायत बनाए जाने हेतु मुख्यमंत्री श्री चौहान से अनुरोध किया।जिस पर मुख्यमंत्री ने खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह को आश्वस्त किया की सभी मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा।
0 Comments