302 करोड़ से अधिक के कार्यों
का लोकार्पण एवं भूमिपूजन संपन्न
(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्य प्रदेश के अंदर अनूपपुर जिले की पूरे प्रदेश के अंदर एक अलग पहचान होगी प्रदेश में अब कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा उक्त
आशय के विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर में आयोजित 302 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण एवं फ्लाई ओवर ब्रिज के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कई उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेष में शीघ्र ही शासकीय पदों की भर्ती प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेष की फैक्ट्रियों में 75 प्रतिषत युवाओं की भर्ती प्रदेष के युवाओं से की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अनूपपुर जिले की अलग पहचान बने इसके प्रयास किए जाएंगे और अनूपपुर जिले में विकास की गंगा बहाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अनूपपुर जिले से पवित्र नर्मदा नदी निकलती है जो मध्यप्रदेष के लोगों की जीवन रेखा है। अनूपपुर जिले के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री के धरती पर अब कोई भूखा नहीं रहेगा। मध्यप्रदेष में नवीन 37 लाख पात्र लोगों को 16 सितम्बर से पात्रता पर्चियों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेष में बाढ़ प्रभावित जिलों में रेस्क्यू ऑपरेषन किया गया। जिसके द्वारा 13 हजार लोगों को बचाया गया। उन्होंने कहा है कि बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण जिन किसानों की फसलें बरबाद हुई है। ऐसे सभी किसानों को राहत राषि का वितरण किया जाएगा और फसल बीमा की राषि भी मुहैया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अनूपपुर जिला मुख्यालय में निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह में लगभग 302 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेष में कोरोना संकट के कारण बेरोजगार हुए ठेला चालकों, फल एवं सब्जी बेचने वालों, मजदूरी करने वाले, रिक्शा चालकों को 10 हजार रुपए का लोन दिलाया जाएगा। ताकि वे रोजगार स्थापित कर अपना जीवन यापन कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में संचालित संबल योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं आदिवासी बैगा एवं सहरिया महिलाओं को एक हजार रु. की राषि मुहैया कराने वाली योजना को पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।
आशय के विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर में आयोजित 302 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण एवं फ्लाई ओवर ब्रिज के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कई उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेष में शीघ्र ही शासकीय पदों की भर्ती प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेष की फैक्ट्रियों में 75 प्रतिषत युवाओं की भर्ती प्रदेष के युवाओं से की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अनूपपुर जिले की अलग पहचान बने इसके प्रयास किए जाएंगे और अनूपपुर जिले में विकास की गंगा बहाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अनूपपुर जिले से पवित्र नर्मदा नदी निकलती है जो मध्यप्रदेष के लोगों की जीवन रेखा है। अनूपपुर जिले के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री के धरती पर अब कोई भूखा नहीं रहेगा। मध्यप्रदेष में नवीन 37 लाख पात्र लोगों को 16 सितम्बर से पात्रता पर्चियों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेष में बाढ़ प्रभावित जिलों में रेस्क्यू ऑपरेषन किया गया। जिसके द्वारा 13 हजार लोगों को बचाया गया। उन्होंने कहा है कि बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण जिन किसानों की फसलें बरबाद हुई है। ऐसे सभी किसानों को राहत राषि का वितरण किया जाएगा और फसल बीमा की राषि भी मुहैया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अनूपपुर जिला मुख्यालय में निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह में लगभग 302 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेष में कोरोना संकट के कारण बेरोजगार हुए ठेला चालकों, फल एवं सब्जी बेचने वालों, मजदूरी करने वाले, रिक्शा चालकों को 10 हजार रुपए का लोन दिलाया जाएगा। ताकि वे रोजगार स्थापित कर अपना जीवन यापन कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में संचालित संबल योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं आदिवासी बैगा एवं सहरिया महिलाओं को एक हजार रु. की राषि मुहैया कराने वाली योजना को पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।
शिवराज के नेतृत्व में प्रवेश
कर रहा विकास -कुलस्ते
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेष के विकास को गति मिली है। अनूपपुर जिले के विकास में प्रदेष के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्यमंत्री द्वारा जो योजनाएं प्रारंभ की गई है, उसका लाभ प्रदेश के लोगों को मिल रहा है। प्रदेष में कई योजनाओं की पुनः बहाली हुई है इससे प्रदेष के लोगों में खुषहाली आएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेष का भविष्य उज्जवल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेष के भविष्य को एक नया मोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेष की वर्तमान सरकार को स्थायीत्व देना आवश्यक है।
विकास के लिए धनराशि की
कमी नहीं होगी- बिसाहूलाल
समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेष के खाद्य,
नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेष सरकार विकास का काम करने वाली सरकार है विकास के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विगत 5 महीनों में अनूपपुर क्षेत्र में लगभग 350 करोड़ रुपए की राषि के कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि अनूपपुर में 17 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से 100 अतिरिक्त बेड की क्षमता का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। इसी प्रकार 33 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से जैतहरी-महुदा-परासी-जमुना मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, इससे भी लोगों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि 2023 तक प्रदेष के हर घर तक पानी पहुँचाने की कार्य योजना पर भी कार्य किया जा रहा है। अनूपपुर जिले में लगभग 25 गांव में नल-जल योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेष के लगभग 37 लाख लोग जिनकी पात्रता पर्ची नहीं बनी थी, उनकी पात्रता पर्ची बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 16 सितम्बर से पात्रता पर्चियों का निर्माण वितरण किया जाएगा।
नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेष सरकार विकास का काम करने वाली सरकार है विकास के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विगत 5 महीनों में अनूपपुर क्षेत्र में लगभग 350 करोड़ रुपए की राषि के कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि अनूपपुर में 17 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से 100 अतिरिक्त बेड की क्षमता का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। इसी प्रकार 33 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से जैतहरी-महुदा-परासी-जमुना मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, इससे भी लोगों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि 2023 तक प्रदेष के हर घर तक पानी पहुँचाने की कार्य योजना पर भी कार्य किया जा रहा है। अनूपपुर जिले में लगभग 25 गांव में नल-जल योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेष के लगभग 37 लाख लोग जिनकी पात्रता पर्ची नहीं बनी थी, उनकी पात्रता पर्ची बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 16 सितम्बर से पात्रता पर्चियों का निर्माण वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर मंत्री आदिम जाति कल्याण एवं जनजातीय कार्य विभाग मीना सिंह, सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र हिमाद्रि सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेंद्र शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, पूर्व विधायक अनूपपुर रामलाल रौतेल, पूर्व विधायक कोतमा दिलीप जायसवाल, पूर्व विधायक पुष्पराजगढ़ सुदामा सिंह, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, म.प्र. अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी, कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल, एडीजी जी.जनार्दन, डीआईजी पी.एस. उईके, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी, समाजसेवी बृजेश गौतम, पूर्व नपाध्यक्ष ओ.पी. द्विवेदी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, हितग्राही एवं आमजन उपस्थित थे।
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कि शिवराज
से अपेक्षाएं मुख्यमंत्री ने कहा पूरी होगी
शिक्षा, अधोसंरचना विकास एवं रोजगार सृजन को दी तवज्जो मुख्यमंत्री ने माँगो को शीघ्र पूर्ण करने की घोषणा की खाद्य मंत्री श्री सिंह द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान से क्षेत्र के विकास हेतु अमरकंटक थर्मल पावर
(चर्चा) में 660 मेगावाट क्षमता के नवीन पॉवर प्लांट स्थापना, अनूपपुर विधानसभा के ग्राम चोलना एवं पड़ौर के बीच सोन नदी पर एक पुल निर्माण (लागत- 14 करोड़ 96 लाख), अनूपपुर शहर के लिये बाईपास निर्माण तथा अनूपपुर बिलासपुर रेल्वे लाइन में बर्री में रेल ओवर ब्रिज (त्व्ठ) का निर्माण की स्वीकृति (लागत- 81.01 करोड़ रुपए) की स्वीकृति हेतु अनुरोध किया गया।
(चर्चा) में 660 मेगावाट क्षमता के नवीन पॉवर प्लांट स्थापना, अनूपपुर विधानसभा के ग्राम चोलना एवं पड़ौर के बीच सोन नदी पर एक पुल निर्माण (लागत- 14 करोड़ 96 लाख), अनूपपुर शहर के लिये बाईपास निर्माण तथा अनूपपुर बिलासपुर रेल्वे लाइन में बर्री में रेल ओवर ब्रिज (त्व्ठ) का निर्माण की स्वीकृति (लागत- 81.01 करोड़ रुपए) की स्वीकृति हेतु अनुरोध किया गया।
इसके साथ ही अनूपपुर में कन्या महाविद्यालय, नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र, विकासखंड जैतहरी क्षेत्र में आवासीय कन्या शिक्षा परिसर निर्माण, (लागत- 28 करोड़ रुपए), तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में गणित एवं विज्ञान संकाय संचालित किए जाने, अनूपपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल सहित अन्य संख्या का संचालन कराये जाने की स्वीकृति हेतु खाद्य मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के समक्ष माँग रखी।
खाद्य मंत्री ने अनूपपुर-सामतपुर-हर्री मार्ग तिपान नदी पर पुल एवं रोड का निर्माण कराये जाने (लागत- 6 करोड़ 80 लाख) तथा ग्राम पंचायत देवहरा एवं बरगवां को सम्मिलित किया जाकर अमलाई नगर पंचायत बनाए जाने हेतु मुख्यमंत्री श्री चौहान से अनुरोध किया।
खाद्य मंत्री ने माँग की अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षित बेरोजगारों, डिग्री एवं डिप्लोमा धारी नवयुवकों को यहाँ संचालित उद्योगों में प्राथमिकता दी जाय, अनूपपुर में लघु एवं कुटीर व नये उद्योगों की स्थापना करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाय जिससे स्थानीय शिक्षित कुशल एवं बेरोजगार युवकों को यहीं रोजगार प्राप्त हो सके उन्हें रोजगार प्राप्त करने के लिए अन्य प्रांतों में न जाना पड़े।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का अनूपपुर के प्रति विशेष स्नेह स्वाभाविक है। आपने कहा खाद्य मंत्री द्वारा विभागीय दायित्वों के निर्वहन के साथ सदैव अनूपपुर के विकास की बातें कही जाती रही हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि भेजी गयी सभी माँगो पर शीघ्र सहयोग उपलब्ध कराया जाकर विकास कार्य सुनिश्चित किए जाएँगे।
कन्या पूजन कर मुख्यमंत्री ने
किया कार्यक्रम का शुभारम्भ
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 5 कन्याओं का पूजन कर अनूपपुर सहित पूरे प्रदेश की सुख समृद्धि की प्रार्थना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मेधावी बालिकाओं को
मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हायर सेकेंडरी परीक्षा में राज्य में आठवाँ स्थान एवं ज़िले में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा पलक गौतम एवं हाई स्कूल परीक्षा में ज़िले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा मंदाकिनी पटेल को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। दोनो छात्राओं को महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत 5000 रुपए की पुरुष्कार निधि दी गयी।
नन्ही प्रेक्षा के भविष्य को संरक्षित करने मुख्यमंत्री ने दिया 1 लाख 18 हज़ार राशि का दिया ई-प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बालिका प्रेक्षा मार्को को लाडली लक्ष्मी योजनांतर्गत 1 लाख 18 हज़ार राशि का ई- प्रमाण पत्र प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभाशीष दिया। उल्लेखनीय है कि ज़िले में अब तक 38381 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजनांतर्गत लाभान्वित किया जा चुका है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 947 बालिकाओं को ई-प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण पथ व्यवसायी अमरवती रौतिया, सुखसागर पाल एवं शहरी पथ व्यवसायी गणेश प्रसाद एवं नरेश नापित को प्रदान किया ब्याज मुक्त कार्यशील पूँजी ऋण ज़िले में अब तक शहरी एवं ग्रामीण पथ व्यवसायी उत्थान योजना के माध्यम से 497 हितग्राहियों हुए हैं लाभान्वित मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीण पथ व्यवसायी बदरा की अमरवती रौतिया, पकरिया के सुख सागर पाल एवं शहरी पथ व्यवसायी नपा अनूपपुर के गणेश प्रसाद वर्मा, नपा जैतहरी के नरेश नापित को 10 हज़ार रुपए की ब्याज मुक्त कार्यशील पूँजी ऋण प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि ज़िले में शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजनांतर्गत (प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लाभ सहित) अब तक 401 पथ व्यवसायी तथा ग्रामीण पथ व्यवसायी उत्थान योजना अंतर्गत अब तक 96 हितग्राही ब्याज मुक्त कार्यशील पूँजी ऋण प्राप्त कर लाभान्वित हुए हैं।
बदरा की लीलाबाई एवं सुशीला बैगा को मुख्यमंत्री ने प्रदान किया वनाधिकार पट्टा 772 पात्रों के वनाधिकार पट्टे किए गए स्वीकृत 5671 बैगा महिलाओं को सुपोषण हेतु मिल रहा है आहार अनुदान मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा ग्राम बदरा की लीलाबाई एवं सुशीला बैगा को कार्यक्रम के दौरान वनाधिकार पट्टे का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि ज़िले में अब तक 772 पात्रों के वनाधिकार दावे ज़िला स्तर से स्वीकृत किए जा चुके हैं। इसके साथ ही ज़िले में 5671 बैगा महिलाओं को सुपोषण हेतु प्रति हितग्राही 1000 रुपए प्रतिमाह के मान से बैगा महिला आहार अनुदान योजनांतर्गत हितलाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा डोंगराटोला की नगमतिया बाई बैगा को आहार अनुदान योजना अंतर्गत हितलाभ वितरित किया गया।
कस्टम हायरिंग योजनांतर्गत विजय को मुख्यमंत्री ने प्रदान की 9 लाख 20 हजार रुपए की अनुदान राशि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम-पौड़ी, विकासखण्ड-जैतहरी के प्रगतिशील कृषक विजय कुमार जायसवाल को कस्टम हायरिंग योजना अंतर्गत कृषि उपकरणों के
क्रय हेतु रू. 9.20 लाख का अनुदान प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने, उन्नत कृषि को बढ़ावा देने एवं कृषकों को उन्नत कृषि यंत्र उपलब्ध कराकर क्षेत्र की उत्पादकता में वृद्धि के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा सतत रूप से कृषकों को विभिन्न योजनाओ अंतर्गत लाभान्वित एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। प्रगतिशील कृषक विजय जायसवाल द्वारा कस्टम हायरिंग योजना अंतर्गत प्रदत्त सहयोग से ट्रैक्टर 40 एवं 60 एचपी, रोटावेटर, सीड कम फ़र्टीलाईज़र ड्रिल, ज़ीरो टिलेज मशीन, पैडी ट्रांसप्लांटर, लेवलर, बंड फ़ार्मर, एमबी प्लो, कल्टिवेटर जैसे अत्याधुनिक कृषि यंत्रो का क्रय किया गया है। पशुपालक लखनलाल राठोर एवं मत्स्यपालक सुनीता सिंह को मुख्यमंत्री ने प्रदान किया केसीसी स्वीकृति पत्रक पशुपालन एवं मत्स्यपालन गतिविधियों हेतु भी केसीसी के माध्यम से प्राप्त हो रहा है ऋण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पशुपालक ग्राम सेंदुरी के लखनलाल राठोर को 1 लाख 50 हज़ार राशि एवं डोला के प्रेमनगर मछुआ समिति की अध्यक्ष मत्स्यपालक सुनीता सिंह को 1 लाख राशि का केसीसी स्वीकृति पत्र प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा अब पशुपालकों एवं मत्स्यपालकों को आजीविका ग़तविधियों में विकास हेतु केसीसी के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। योजनांतर्गत पशुपालकों को दुधारू पशुओं के रखरखाव हेतु 15 हज़ार रुपए प्रति गौवंश तथा 18 हज़ार रुपए प्रति भैंसवंश के मान से क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाएगी। जिस पर ब्याज पर 2 प्रतिशत छूट एवं समय पर भुगतान पर 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का प्रावधान है। ज़िले में अब तक 1069 पशुपालकों के प्रकरण योजनांतर्गत लाभ हेतु प्रेषित किए जा चुके हैं तथा 223 प्रकरण अब तक स्वीकृत हो चुके हैं।जय बजरंग स्वसहायता समूह दैखल एवं नर्मदा स्वसहायता समूह अमलिहा को मुख्यमंत्री ने प्रदान किया 1 लाख राशि का सीसीएल स्वीकृति पत्रक मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जय बजरंग स्वसहायता समूह दैखल एवं नर्मदा स्वसहायता समूह अमलिहा को मुख्यमंत्री ने 1 लाख राशि का सीसीएल स्वीकृति पत्रक प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि आजीविका में सुधार हेतु ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय परिस्थितियों एवं नागरिकों की सहजता अनुसार विभिन्न उद्यमों एवं गतिविधियों हेतु सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान कर आजीविका के स्तर एवं प्रगति की संभावनाओं में वृद्धि की गयी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 102 नवीन स्वसहायता समूहों का गठन किया जा चुका है तथा 151 बचत खाते खोले जा चुके हैं। 510 समूहों को बैंक क्रेडिट लिंकेज के माध्यम से 7 करोड़ 98 लाख, 80 समूहों को 20.10 लाख रुपए सामुदायिक निवेश निधि एवं 295 समूहों को 32.28 लाख रुपए चक्रीय राशि उपलब्ध कराई गयी। कौशल उन्नयन के माध्यम से 161 लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराया गया। विभिन्न सहयोगों के माध्यम से 5239 परिवारों की आजीविका संवर्धित की गयी। प्रगतिरत वित्तीय वर्ष में सब्ज़ी उत्पादन से 1302, कृषि गतिविधियों से 3155, उद्यानिकी से 332, सूक्ष्म उद्यमिता से 445 तथा नर्सरी स्थापना एवं प्रबंधन से 5 परिवारों को जोड़कर उनकी आजीविका में सुधार किया गया। मुख्यमंत्री ने सामान्य मृत्यु की वजह से अपने पति को खोने वाली विमला सिंह को प्रदान की 2 लाख की अनुग्रह राशि का स्वीकृति आद 2 लाख 31 हज़ार 636 व्यक्ति संबल में पंजीकृत 17 करोड़ 43 लाख की राशि परेशानियों में सहारा देने हेतु अब तक वितरित मुख्यमंत्री ने सामान्य मृत्यु की वजह से अपने पति स्वर्गीय देवकरण सिंह को खोने वाली विमला सिंह को 2 लाख की अनुग्रह राशि का स्वीकृति आदेश प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण सम्बल योजनांतर्गत ज़िले के 2 लाख 31 हज़ार 636 व्यक्ति पंजीकृत हैं। योजनांतर्गत 836 हितग्राहियों/ परिवार जनो को अंत्येष्टि सहायता अंतर्गत 41 लाख 80 हज़ार की राशि, 708 हितग्राहियों/ परिवार जनो को सामान्य मृत्यु पर 14 करोड़ 16 लाख की राशि, योजनांतर्गत 72 हितग्राहियों/ परिवार जनो को दुर्घटना मृत्यु पर 2 करोड़ 88 लाख की राशि का प्रदाय किया जा चुका है। कोरोना काल में निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं को राहत अनूपपुर के 98 हजार 532 विद्युत उपभोक्ता होंगे लाभान्वित प्रदेश में कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रदेश के निम्न आय वर्ग वाले उपभोक्ताओं को विद्युत देयकों के भुगतान में आ रही कठिनाई के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार ने एक किलो वाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के देयकों की 31 अगस्त 2020 तक की बकाया राशि स्थगित करने तथा एक किलो वाट तक के संयोजित भार वाले उपभोक्ताओं की आगामी सितंबर एवं अक्टूबर 2020 में मात्र उनकी वर्तमान मासिक खपत के आधार पर विद्युत देयक जारी करने पूर्व बकाया एवं सरचार्ज राशि का समावेश नहीं किए जाने के निर्देश दिए हैं। उक्त योजना से जिले में 98 हजार 532 विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। जिसमें 17 करोड़ 21 लाख 80 हजार 487 रु. का हितलाभ प्राप्त होगा। प्रतीक रूप से दो हितग्राहियों को मंच से आंकलित खपत के न्यूनतम देयक चचाई रोड अनूपपुर निवासी अमृतलाल चौधरी एवं अमरकंटक रोड अनूपपुर निवासी आरती सिंह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदान किए जाएँगे।
क्रय हेतु रू. 9.20 लाख का अनुदान प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने, उन्नत कृषि को बढ़ावा देने एवं कृषकों को उन्नत कृषि यंत्र उपलब्ध कराकर क्षेत्र की उत्पादकता में वृद्धि के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा सतत रूप से कृषकों को विभिन्न योजनाओ अंतर्गत लाभान्वित एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। प्रगतिशील कृषक विजय जायसवाल द्वारा कस्टम हायरिंग योजना अंतर्गत प्रदत्त सहयोग से ट्रैक्टर 40 एवं 60 एचपी, रोटावेटर, सीड कम फ़र्टीलाईज़र ड्रिल, ज़ीरो टिलेज मशीन, पैडी ट्रांसप्लांटर, लेवलर, बंड फ़ार्मर, एमबी प्लो, कल्टिवेटर जैसे अत्याधुनिक कृषि यंत्रो का क्रय किया गया है। पशुपालक लखनलाल राठोर एवं मत्स्यपालक सुनीता सिंह को मुख्यमंत्री ने प्रदान किया केसीसी स्वीकृति पत्रक पशुपालन एवं मत्स्यपालन गतिविधियों हेतु भी केसीसी के माध्यम से प्राप्त हो रहा है ऋण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पशुपालक ग्राम सेंदुरी के लखनलाल राठोर को 1 लाख 50 हज़ार राशि एवं डोला के प्रेमनगर मछुआ समिति की अध्यक्ष मत्स्यपालक सुनीता सिंह को 1 लाख राशि का केसीसी स्वीकृति पत्र प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा अब पशुपालकों एवं मत्स्यपालकों को आजीविका ग़तविधियों में विकास हेतु केसीसी के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। योजनांतर्गत पशुपालकों को दुधारू पशुओं के रखरखाव हेतु 15 हज़ार रुपए प्रति गौवंश तथा 18 हज़ार रुपए प्रति भैंसवंश के मान से क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाएगी। जिस पर ब्याज पर 2 प्रतिशत छूट एवं समय पर भुगतान पर 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का प्रावधान है। ज़िले में अब तक 1069 पशुपालकों के प्रकरण योजनांतर्गत लाभ हेतु प्रेषित किए जा चुके हैं तथा 223 प्रकरण अब तक स्वीकृत हो चुके हैं।जय बजरंग स्वसहायता समूह दैखल एवं नर्मदा स्वसहायता समूह अमलिहा को मुख्यमंत्री ने प्रदान किया 1 लाख राशि का सीसीएल स्वीकृति पत्रक मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जय बजरंग स्वसहायता समूह दैखल एवं नर्मदा स्वसहायता समूह अमलिहा को मुख्यमंत्री ने 1 लाख राशि का सीसीएल स्वीकृति पत्रक प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि आजीविका में सुधार हेतु ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय परिस्थितियों एवं नागरिकों की सहजता अनुसार विभिन्न उद्यमों एवं गतिविधियों हेतु सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान कर आजीविका के स्तर एवं प्रगति की संभावनाओं में वृद्धि की गयी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 102 नवीन स्वसहायता समूहों का गठन किया जा चुका है तथा 151 बचत खाते खोले जा चुके हैं। 510 समूहों को बैंक क्रेडिट लिंकेज के माध्यम से 7 करोड़ 98 लाख, 80 समूहों को 20.10 लाख रुपए सामुदायिक निवेश निधि एवं 295 समूहों को 32.28 लाख रुपए चक्रीय राशि उपलब्ध कराई गयी। कौशल उन्नयन के माध्यम से 161 लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराया गया। विभिन्न सहयोगों के माध्यम से 5239 परिवारों की आजीविका संवर्धित की गयी। प्रगतिरत वित्तीय वर्ष में सब्ज़ी उत्पादन से 1302, कृषि गतिविधियों से 3155, उद्यानिकी से 332, सूक्ष्म उद्यमिता से 445 तथा नर्सरी स्थापना एवं प्रबंधन से 5 परिवारों को जोड़कर उनकी आजीविका में सुधार किया गया। मुख्यमंत्री ने सामान्य मृत्यु की वजह से अपने पति को खोने वाली विमला सिंह को प्रदान की 2 लाख की अनुग्रह राशि का स्वीकृति आद 2 लाख 31 हज़ार 636 व्यक्ति संबल में पंजीकृत 17 करोड़ 43 लाख की राशि परेशानियों में सहारा देने हेतु अब तक वितरित मुख्यमंत्री ने सामान्य मृत्यु की वजह से अपने पति स्वर्गीय देवकरण सिंह को खोने वाली विमला सिंह को 2 लाख की अनुग्रह राशि का स्वीकृति आदेश प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण सम्बल योजनांतर्गत ज़िले के 2 लाख 31 हज़ार 636 व्यक्ति पंजीकृत हैं। योजनांतर्गत 836 हितग्राहियों/ परिवार जनो को अंत्येष्टि सहायता अंतर्गत 41 लाख 80 हज़ार की राशि, 708 हितग्राहियों/ परिवार जनो को सामान्य मृत्यु पर 14 करोड़ 16 लाख की राशि, योजनांतर्गत 72 हितग्राहियों/ परिवार जनो को दुर्घटना मृत्यु पर 2 करोड़ 88 लाख की राशि का प्रदाय किया जा चुका है। कोरोना काल में निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं को राहत अनूपपुर के 98 हजार 532 विद्युत उपभोक्ता होंगे लाभान्वित प्रदेश में कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रदेश के निम्न आय वर्ग वाले उपभोक्ताओं को विद्युत देयकों के भुगतान में आ रही कठिनाई के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार ने एक किलो वाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के देयकों की 31 अगस्त 2020 तक की बकाया राशि स्थगित करने तथा एक किलो वाट तक के संयोजित भार वाले उपभोक्ताओं की आगामी सितंबर एवं अक्टूबर 2020 में मात्र उनकी वर्तमान मासिक खपत के आधार पर विद्युत देयक जारी करने पूर्व बकाया एवं सरचार्ज राशि का समावेश नहीं किए जाने के निर्देश दिए हैं। उक्त योजना से जिले में 98 हजार 532 विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। जिसमें 17 करोड़ 21 लाख 80 हजार 487 रु. का हितलाभ प्राप्त होगा। प्रतीक रूप से दो हितग्राहियों को मंच से आंकलित खपत के न्यूनतम देयक चचाई रोड अनूपपुर निवासी अमृतलाल चौधरी एवं अमरकंटक रोड अनूपपुर निवासी आरती सिंह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदान किए जाएँगे।
पूर्व विधायक रामलाल मीडिया एवं
जनता के साथ बैठे चर्चा में रहे
अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल आज चर्चा का विषय बने रहे।मुख्यमंत्री के कार्यक्रम अवसर पर मंच में नाम होने के बावजूद वे
मीडिया के साथ एवं बाद में आम जनता के मध्य जाकर बैठ गए जो चर्चा का विषय बने रहे। आम जनता के बीच बैठकर मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुना और फिर अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने घर की ओर प्रस्थान कर गए।उनकी नाराजगी चर्चा का विषय बनी रही और पता चला है सूत्रों से कि कांग्रेश उनके अगले कदम का इंतजार कर रही है।अब वक्त बताएगा कि रामलाल कि आने वाले चुनाव में क्या भूमिका होगी क्या रामलाल भाजपा के लिए काम करेंगे या फिर कोई नया कदम उठाएंगे इसका सभी को इंतजार है।
मीडिया के साथ एवं बाद में आम जनता के मध्य जाकर बैठ गए जो चर्चा का विषय बने रहे। आम जनता के बीच बैठकर मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुना और फिर अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने घर की ओर प्रस्थान कर गए।उनकी नाराजगी चर्चा का विषय बनी रही और पता चला है सूत्रों से कि कांग्रेश उनके अगले कदम का इंतजार कर रही है।अब वक्त बताएगा कि रामलाल कि आने वाले चुनाव में क्या भूमिका होगी क्या रामलाल भाजपा के लिए काम करेंगे या फिर कोई नया कदम उठाएंगे इसका सभी को इंतजार है।
0 Comments