Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सांसद हिमाद्री सिंह ने नागपुर डायरेक्ट ट्रेन सहित बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन में ट्रेन की बहाली की लोकसभा में की मांग

 

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल संसदीय क्षेत्र से होकर कटनी से बिलासपुर के मार्ग पर नागपुर ट्रेन की मांग सहित बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन में ट्रेन बहाली की मांग लोकसभा में जोरदार वकालत करते हुए शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने की।मंगलवार,22 सितंबर को लोकसभा में सांसद की आवाज गूंजी। शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने पूरी मुखरता के साथ संसद में ट्रेन सेवा बहाल करने की भी मांग की।

  भाजपा नेता मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार   सदन में सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि मेरा लोकसभा क्षेत्र शहडोल जनजातीय बहुल है। मेरे क्षेत्र में कोयले की बहुत सी खदानें  हैं। जिसके कारण अलग-अलग प्रांत के लोग यहाँ आकर कार्य करते हुए निवासरत हैं। इस क्षेत्र के लोगों के लिये नागपुर चिकित्सा का प्रमुख केन्द्र है। बडी  संख्या में यहाँ से लोग इलाज करवाने नागपुर जाते हैं। आवागमन के लिये डायरेक्ट ट्रेन सुविधा ना होने से लोगों को परेशानी होती है। सांसद हिमाद्री सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से रेल मंत्री से मांग की है कि कटनी- बिलासपुर मार्ग से होकर नागपुर सीधी ट्रेन सुविधा प्रदान की जाए। संसदीय क्षेत्र से जुड़े मुख्य शहर अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी , जबलपुर से कनेक्टिविटी के लिये पूर्व मे संचालित किसी एक दैनिक ट्रेन को आरंभ किया जाए। इस क्षेत्र की सभी सवारी ट्रेनें कोरोना महामारी के कारण बन्द हैं । संसदीय क्षेत्र के लिये रेल सेवा प्रारंभ करने की हिमाद्री सिंह की पहल का लोगों ने स्वागत् किया है। आम जनता तथा पार्टी से जुडे नेताओं कार्यकर्ताओं ने सांसद श्रीमती सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है।
लंबे समय से शहडोल संसदीय क्षेत्र की जनता नागपुर के लिए सीधी ट्रेन चलाए जाने की मांग कर रही थी जन भावनाओं को देखते हुए शहडोल सांसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने जनता की आवाज को लोकसभा के अंदर रखी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने लोकसभा में बिलासपुर कटनी जबलपुर के बीच रेल सेवा तत्काल चलाने की मांग की। उन्होंने लोकसभा में अपना पक्ष मजबूती से रखते हुये कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण शहडोल से सभी यात्री ट्रेने बन्द पडी है। जिससे लोगों को आवागमन करना पडता है। उन्होनें मांग की बिलासपुर कटनी रेल सेवा तत्काल आरंभ किया जाये ताकि लोगों को आवागमन करने में दिक्कत न उठानी पडे। इसके साथ ही उन्होने लोकसभा में यह मांग भी रखी कि उनका सांसदीय क्षेत्र आदिवासी बहुल्य है। स्वास्थ्य सुविधा उपचार कराने के लिये लोगों को नागपुर आना-जाना पडता शहडोल से गुजरने वाली कोई भी यात्री ट्रेन सीधे नागपुर के लिये नही। उन्होने लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधि करते हुये शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, कटनी को जोडते हुये नागपुर के लिये एक यात्री ट्रेन की मांग की है। लोकसभा में सांसद हिमान्द्री सिंह के द्वारा लोकसभा में शहडोल सांसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुये जनता की आवाज को वहां रखने तथा ट्रेनों को चलाये जाने नई ट्रेनों को लेकर रखी गई सांसद के अंदर जिस दमखम के साथ सांसद हिमाद्री सिंह ने जनता की आवाज को रखा है उससे स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। सभी ने कहा की हम सबके लिये गर्व की बात है। सांसद के इस पहल के लिये उन्हें बधाई प्रेषित करते हुये कहा कि सांसद द्वारा इस आदिवासी बहुल्य क्षेत्र को आगे भी कई महत्वपूर्ण सौगाते दिलाई जायेगी। समय का अभाव होने के कारण कुछ बड़े मुद्दे अभी छूट गए हैं लेकिन समय आने पर उन मुद्दों को भी समाधान के लिए सांसद के अंदर श्रीमती हिमाद्री सिंह अपनी बात रखेंगी।


Post a Comment

0 Comments