Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आदिवासी भाइयों का होगा समग्र विकास-बिसाहूलाल वनाधिकार उत्सव में वितरित किए गए वनाधिकार पट्टे

 

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) गरीब कल्याण सप्ताह के अवसर पर आयोजित वनाधिकार उत्सव में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर ज़िले के उपस्थित आदिवासी भाइयों को सम्बोधित

करते हुए कहा शासन द्वारा जनजातीय भाई बहनो को सशक्त करने हेतु सतत रूप से योजनाएँ बनाई जा रही हैं। आपने इस दौरान समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनजातीय साथियों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त करने हेतु बनाई गयी समस्त योजनाओं का समयबद्ध रूप से क्रियान्वयन करें। आदिवासी भाइयों को योजनांतर्गत लाभ से अवगत कराएँ एवं समस्त पात्रों को हितलाभ अंतरण करना सुनिश्चित करें।
               श्री सिंह ने कहा आदिवासी समुदाय का समग्र विकास करने के लिए योजनाएँ बनाई जा रही हैं। उन्हें वनाधिकार पत्र देने के साथ-साथ सिंचाई के साधन, उन्नत कृषि हेतु भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। आपने आदिवासी भाइयों से अपील की प्रगतिशील सोच के साथ कार्य करें। आपने कहा आजीविका के साधनो के साथ-साथ, आगामी पीढ़ी को सशक्त करने हेतु मूलभूत सुविधाओं शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन आवास आदि हेतु सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। श्री सिंह ने कहा आदिवासी भाई जनहितकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर पूर्व गौरव को प्राप्त करें।
हर नागरिक का विकास शासन 
की प्राथमिकता -राजेंद्र शुक्ला
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र रीवा राजेंद्र शुक्ला ने कहा शासन हर एक नागरिक को

साथ में लेकर चाहे वह ग्रामीण हो या शहरी किसी भी धर्म जाति का हो उन्हें विकास की मुख्यधारा में जोड़ने हेतु प्रयास कर रही है। आपने कहा विकास के साथ-साथ जनजातीय संस्कृति, विशेषताओं को भी संरक्षित एवं सँवर्धित करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। परम्परागत उत्पादों एवं संस्कृति से सम्बंध आजीविका संवर्धन कार्यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। 
हितग्राहियों के दावे पर पूरी 
संवेदनशीलता से विचार कर 
दिए वन अधिकार पट्टा-कलेक्टर
          कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने उपस्थित अतिथियों एवं जन समुदाय को अवगत कराया कि शासन की मंशानुसार समस्त पात्र हितग्राहियों के दावों पर पूरी संवेदनशीलता से विचार कर उन्हें वनाधिकार पट्टे प्रदान किए गए हैं। कोई भी पात्र हितलाभ से वंचित न हो इस आशय के स्पष्ट निर्देश सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। आपने बताया अब तक ज़िले में 774 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे दिए जा चुके हैं एवं एफ़आरसी लेवल से अग्रेषित प्रकरणों पर शीघ्र विचारण कर सतत रूप से कार्यवाही की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम 
निदावन की हितग्राही नोहरवती 
एवं उनकी बेटी सीमा से किया संवाद
नोहरवती ने कहा ऐसा भाई होते हुए मुझे किसी बात की चिंता नहीं मुख्यमंत्री ने सीमा को संसाधनों की चिंता छोड़कर मनोयोग से पढ़ाई कर डॉक्टर बनने की दी शुभकामना मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम के दौरान ग्राम निदावन विकासखंड जैतहरी की हितग्राही नोहरवती सिंह एवं उनकी बेटी सीमा से संवाद किया। नोहरवती सिंह को 0.551 हेक्टेयर भूमि का वनाधिकार पट्टा प्रदान किया गया है। श्रीमती सिंह ने मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए कहा कि आप जैसा भाई है तो मुझे किसी बात की चिंता नही है। बेटी सीमा ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को सम्बोधित करते हुए कहा मामाजी मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूँ। मुख्यमंत्री ने बेटी सीमा से कहा मन लगाकर पढ़ो संसाधनों की चिंता मत करो। समस्त सुविधाएँ संस्थाओं की फ़ीस का वहन शासन करेगा। आपने सीमा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।         कार्यक्रम के दौरान जैतहरी जनपद के गेंदलाल कोल (रक़बा- 0.034 हे), मंगलु कोल (रक़बा- 0.178 हे), भीमसेन सिंह (रक़बा- 0.053 हे), रामपरित कोल (रक़बा- 0.042 हे)  को सांकेतिक रूप से खाद्य मंत्री श्री सिंह, पूर्व मंत्री श्री शुक्ला, ज़िला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा वनाधिकार पट्टे प्रदान किए गए।
               कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत मिलिंद नाग़देवे, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग पीएन चतुर्वेदी, समाजसेवी बृजेश गौतम, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर ओपी द्विवेदी, पूर्व नपाध्यक्ष जैतहरी अनिल गुप्ता, पूर्व नपाध्यक्ष पसान रामअवध सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, हितग्राही एवं आमजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments