(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बालाघाट एवं मंडला जिलों में मिलर्स से प्राप्त अमानक गुणवत्ता विहीन चावल पर बड़ी कार्यवाही के स्पष्ट निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि अब पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो (ई.ओ.डब्ल्यू.) द्वारा की जाएगी।इसमें जो भी दोषी होगा चाहे वह अधिकारी हो कर्मचारी हो या चावल प्रदाय करने वाला मिलर्स किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश मैं तत्काल एक्शन लेते हुए बड़ी कार्रवाई तत्काल कर दी गई है।उन्होंने बताया कि प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चावल बांटने पर खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने पूरी तरह से रोक लगा दी है।अमानक पाए गए चावल के बाद पूरे प्रदेश में चावल के नमूने एकत्रित किए जा रहे हैं जिसकी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच अब आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो (ई.ओ.डब्ल्यू.) द्वारा की जाएगी।उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार इसमें दोषी है जिसके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तर पर सांठ गांठ की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।खाद्य मंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच में जो भी तथ्य उजागर होंगे दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार के रहते गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।पूरे प्रदेश के अंदर खाद्यान्न की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी।खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि कालाबाजारी करने वाले लोगों के दुष्चक्र को तोड़ना सरकार की प्राथमिकता रहेगी। एवं जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर नियमानुसार विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments