Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस के महामंत्री के.एस. मूर्ति नेशनल काउंसलिंग की नवीन सूची में पुनः चयनित

 

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ने अपने 16 सितंबर के आदेश में नेशनल काउंसिल ( जे सी एम ) की नवीन सूची जारी कर नये सदस्यों को मंजूरी प्रदान की।एन.एफ.आई.आर. के 11 जे सी एम सदस्यों का इसमें मंजूरी प्रदान की गई है।इस नये नेशनल काउंसिल (जे सी एम ) में साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस के महामंत्री के. एस. मूर्ति को पुनः चयनित किया गया।
ज्ञातव्य हो नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे मैन के मूर्ति जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष है। श्री मूर्ति भारतीय रेल के मजदूर संगठनों में वरिष्ठ विद्वान लीडरों में इनकी गिनती होती है।साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर एवं बिलासपुर रेल जोन के लिए यह गौरव की बात है श्री मूर्ति जी को रेलवे बोर्ड के नेशनल काउंसिल के सदस्य के रूप में पुन चुना गया है।नेशनल काउंसिल,(जे सी एम ) के नवीन सूची में एन एफ आई आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह,राष्ट्रीय महामंत्री डा.एम. राघवैया सहित अन्य राष्ट्रीय सदस्य के रुप सर्वश्री आर. पी. भटनागर , बी. सी. शर्मा , आर.पी. सिंह , पी. एस. सुर्यप्रकाशम , अशोक शर्मा , मुनीन्द्र शेकिया , बिनोद शर्मा ,नेशनल काउंसिल जेसीएम रेलवे बोर्ड की नीति निर्धारण एक महत्वपूर्ण कमेटी है जिसके सदस्य के रूप में रेलवे के मान्यता प्राप्त फेडरेशन रेलवे के नीति निर्धारण में अपनी बात रखते हैं।ऐसे महत्वपूर्ण नेशनल काउंसिल के सदस्य के रूप में मूर्ति जी के पुनः निर्वाचित होने पर रेलवे मजदूर कांग्रेस के मंडल समन्वयक नागपुर पितांबर लक्ष्मी नारायण , बिलासपुर बी. कृष्ण कुमार एवं रायपुर मंडल के मंडल समन्वयक डी. विजय कुमार एवं केंद्रीय पदाधिकारी मजदूर कांग्रेस  डी. के. स्वाइन , विजय अग्निहोत्री , रविंद्र धल रवि भैया ,  शेरखान ,लक्ष्मण राव , राजकुमार सांडे , समीर पाण्डेय , बी. डी. प्रसाद , एस.के. एम. पटनायक , इंदल दमाहे , रमेश पटनायक , बी.सी.राय , राजेश राउत , आर. सिंह  एवं बिलासपुर , रायपुर , नागपुर के सभी शाखा सचिव सहित सभी रेलवे कर्मचारियों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किया है ।

Post a Comment

0 Comments