Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पोषण अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप दे-परस्ते

 

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर में जिला
 स्तरीय मीडिया कार्यशाला संपन्न
अनूपपुर (अंचलधारा) राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित

किया गया था।जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रमुख श्रीमती दीपा द्विवेदी एवं लोक स्वास्थ्य विभाग से शशिकांत शुक्ला की उपस्थिति में कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के 20 पत्रकारों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पोषण अभियान भारत सरकार का एक महत्वकांक्षी अभियान है। अभियान में पोषण लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इसे जन-आन्दोलन का स्वरूप देने पर विशेष जोर दिया गया है। इसके अन्तर्गत सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। जिसमें समाज के सभी वर्ग को शामिल कर पोषण विषय को प्राथमिकता में लाने का प्रयास किया जा रहा है। पोषण माह के अन्तर्गत गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोषण महोत्सव का शुभारंभ किया। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा जहाँ पोषण नीति लागू की जायेगी। पोषण नीति स्वस्थ और निरोगी समाज की रचना करेगी। वर्ष 2030 तक कुपोषण के दुष्चक्र को तोड़ते हुए प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने का लक्ष्य है आँगनवाडि़यों के व्यवस्थित संचालन के लिये प्रदेश में कई अभिनव नवाचार भी किये गये।
राज्य पोषण प्रबंधन रणनीति
अन्तर्गत त्रि-स्तरीय कार्य योजना
सुपोषित मध्यप्रदेश के संकल्प के साथ महत्वकांक्षी पोषण अभियान के अन्तर्गत राज्य, प्रत्येक जिला एवं प्रत्येक ग्राम शहरी वार्ड को पोषण प्रबंधन रणनीति के अंगीकरण पर जोर दिया गया है। इस त्रि-स्तरीय रणनीति में अल्प, मध्य एवं दीर्घकालीन लक्ष्य निर्धारण कर कार्ययोजना तैयार की गई है। राज्य पोषण प्रबंधन रणनीति के माध्यम से जन्म से 5 वर्ष की आयु के बच्चों में कम वजन 36 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार अति गंभीर कुपोषण बच्चों में 5 प्रतिशत, ठिगनापन 36 प्रतिशत, अति गंभीर कुपोषित बच्चों में 5 प्रतिशत, बच्चों में व्याप्त एनीमिया को 55 प्रतिशत, किशोरियों और महिलाओं में खून की कमी को 45 प्रतिशत तथा जन्म के समय कम वजन के दर में 6 प्रतिशत तक की कमी लाने के लिए वर्ष 2022 तक लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
गंभीर कुपोषित बच्चों का
समुदाय आधारित प्रबंधन
सुपोषित मध्यप्रदेश की अवधारण को मूर्त रूप देने के लिए सामाजिक योगदान एवं सहयोग आवश्यक है। समुदाय आधारित प्रबंधन के लिए पोषण माह के तहत सभी पंचायत, नगरीय निकायों में महिला-बाल विकास विभाग द्वारा सघन वजन अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ऑगनवाड़ीवार अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनकी सूची सभी पंचायतों को साझा की जायेगी। प्रदेश के सभी कुपोषित बच्चों को ऑगनवाड़ी केन्द्र स्तर पर प्रबंधन के दौरान पोष्टिक सुगंधित दूध प्रदाय किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बच्चों के लिए मीठे दूध पावडर का वितरण राज्य स्तरीय पोषण महोत्सव कार्यक्रम से किया गया।
इसके अतिरिक्त हर गांव में अन्नपूर्णा पंचायत बनाई जायेगी। अन्नपूर्णा पंचायत के संकल्पना के अनुसार सामुदायिक स्तर पर खाद्य सामग्रियों यथा अनाज, फल, हरी सब्जियाँ आदि का संग्रहण कर उन्हें अति कम वजन एवं अति गंभीर कुपोषित बच्चों के परिवारों को प्रदाय किया जायेगा। इसमें पंचायत, नगरीय निकाय, स्व-सहायता समूह, स्कूल प्रबंधन समिति, वन प्रबंधन समिति आदि को जाड़ा जायेगा।
पोषण मटका एवं
पोषण वाटिका
पोषण अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक आँगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण मटका रखा जायेगा। इन मटकों में सक्षम परिवारों के सहयोग से फल, सब्जी, अनाज आदि एकत्रित कर कमजोर बच्चों एवं महिलाओं के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए इनका उपयोग किया जायेगा।
अभियान के तहत स्थानीय स्तर पर पोषण विविधता को बढ़ावा देने के लिए आँगनवाड़ी केन्द्रों, स्थानीय परिवारों एवं अन्य शासकीय भवनों में श्श्पोषण वाटिकाश्श् का निर्माण किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण के स्तर को सुधारने के लिए आवश्यक है कि जन सामान्य को खाद्य विविधता और पोष्टिक तत्वों से अवगत कर जागरूक किया जाय। पोषण वाटिका के माध्यम से लोगों के समक्ष उनके दैनिक आहार में हरी सब्जियाँ, मौसमी फल आदि के उपयोग को बढ़ाये जाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य विभाग से आए शशिकांत शुक्ला ने भी अपने विचार राष्ट्रीय पोषण माह के संबंध में रखें।उन्होंने कहा कि सहयोग से ही सुरक्षा में विजय प्राप्त की जा सकती है।जिसके लिए सबको मिलकर कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रमुख श्रीमती दीपा द्विवेदी ने पत्रकारों से अपील की की एक छोटा सा कालम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अपने समाचारों में सोशल मीडिया में स्थान अवश्य दें।

Post a Comment

1 Comments


  1. Malvan is the best tourist destination. These places are famous for beaches. Malava is also the best place to visit. Malvan is located near sindhudurg fort which is the best location. Malvan is the perfect spot to enjoy water activity. It’s famous for seafood delicacies, pristine beaches, Forts, water sports (Scuba Diving, Snorkeling and many more) Malvan is the small town of Maharashtra state. It is a very beautiful place. Beaches are the attraction of Malvan tourism. People enjoy water sports on Malvan beaches. There are many beaches in Malvanthat are famous for water sports.

    ReplyDelete