हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के.एस.मूर्ति ने मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर आलोक सहाय को अपने पत्र क्रमांक 340 / 20 दिनांक 03 सितंबर 2020 के माध्यम से परिचालन विभाग के नियम विरुद्ध 01 सितंबर के आदेश का विरोध किया।जिसमें अम्बिकापुर से उदलकछार तक के स्टेशन मास्टर एवं ट्राफिक असिस्टेंट के 13 रेल कर्मचारियों को सरप्लस बताते हुए ,बिना आवागमन के साधन के 50 से 100 किलोमीटर दूर स्टेशनों रोस्टर बदलकर कार्य करने का आदेश दिया।
रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री व कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव ने बताया कि डी.एम.ओ. कोचिंग बिलासपुर ने 01 सितंबर को आदेश देकर उदलकछार, विश्रामपुर, अम्बिकापुर के स्टेशन मास्टर व ट्रैफिक असिस्टेंट की ड्यूटी रोस्टर में बदलाव करते हुए आवागमन की बिना साधन उपलब्ध कराएं लगभग 125 किलोमीटर रेलवे कर्मचारियों को सर प्लस बताते हुए दूसरे स्टेशनों में ड्यूटी करने का आदेश दिया।जिसकी जानकारी रेलवे मजदूर कांग्रेस की शाखा सचिव मनेंद्रगढ़ राजेश खोबरागड़े एवं करंजी शाखा सचिव पप्पू सिंह एवं रेलवे कर्मचारियों ने मंडल समन्वयक बी. कृष्ण कुमार के माध्यम से महामंत्री मजदूर कांग्रेस के.एस.मूर्ति जी को दिया , महामंत्री श्री मूर्ति ने डी.आर.एम. बिलासपुर को पत्र लिखकर कहा की रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर इस कोविड-19 एवं आर्थिक संकट में हमेशा रेल प्रशासन के साथ सहयोग के लिए खड़ी है।परंतु श्रम कानून एवं रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देश के विपरीत परिचालन विभाग के 1 सितंबर के आदेश में बिना पर्सनल विभाग एवं मान्यता प्राप्त श्रम संगठन रेलवे मजदूर कांग्रेस के साथ बिना चर्चा के रोस्टर एवं कार्यपद्धती में स्थाई व अस्थाई बदलाव नहीं किया जा सकता है। यह आदेश पूर्णता है नियम विरुद्ध है इसे तत्काल रद्द किया जाए। रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग है जब भी किसी तरह की रोस्टर और कार्य पद्धति में बदलाव बिना मान्यता प्राप्त संगठन रेलवे मजदूर कांग्रेस एवं पर्सनल विभाग के साथ बैठक के बिना ना लागू किया जाए , वर्तमान आदेश में रेल कर्मचारी 50 से 100 किलोमीटर अपने साधन से सड़क माध्यम से से आना-जाना कर रहे हैं जिसमें उनके दुर्घटना होकर जीवन का खतरा बना हुआ है।ऐसे आदेश को तत्काल रद्द किया जाए। जैसे कि आपको मालूम है 4 सितंबर से दुर्ग अंबिकापुर पैसेंजर एक्सप्रेस चालू होने जा रही है जिससे इस अनुभाग में कार्य में बढ़ोतरी होगी।
0 Comments