Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नाबालिग बालिका के साथ दुष्कार्म करने वाले को 21 साल की जेल पॉक्सो अधिनियम में जिले की पहली सजा

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) न्यायालय श्रीमान विशेष न्यायाधीश भूपेन्द्र नकवाल के न्यायालय द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर के विशेष प्रकरण में आरोपी सोनू ऊर्फ राजेन्द्र चौधरी पिता हीरालाल चौधरी उम्र 24 वर्ष ग्राम मनमारी के विरूद्व नाबालिग लडकी के साथ दुष्कदर्म के  अपराध को प्रमाणित पाते हुए  21 वर्ष के सश्रम कारावास के दण्डादेश को पारित कियामाननीय न्यायालय ने आरोपी पर यह टिप्पणी करते हुए की किसी भी सभ्य समाज में नारियो के प्रति वह भी नाबालिक के प्रति वस्तु के रुप मे व्यहार बर्दास्त नही किया जा सकता, कठोर दंड 21 वर्ष के कारावास से दंडित किया।ओर पीड़िता को आरोपी द्वारा दिये जाने वाले अर्थदंड की समूर्ण राशि 6000 देने का आदेश भी जारी किए,परन्तु प्रतिकर की यह राशि कम होने के कारण पीड़िता को प्रतिकर योजना के तहत  भी राशि दिलाये जाने की शिफारिश की है। मामले की जानकारी देते हुए अभियोजन मीडिया प्रभारी अनूपपुर राकेश कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि आरोपी पर कोतवाली अनुपपुर में 17 वर्ष की पीडिता द्वारा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई  की सोनू ऊर्फ राजेन्द्रु चौधरी उसे बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया और उसके साथ 08-09 माह तक लगातार बलात्कार किया पीडिता की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में प्रकरण पंजीबद्व किया गया जिसकी विवेचना उप. निरी. विशाखा उर्वेदी द्वारा की गई जिन्होने  प्रकरण में मौखिक/दस्ताावेज  साक्ष्य के अतिरिक्त  वैज्ञानिक साक्ष्यों कों भी संकलित किया प्रकरण में पीडिता के शरीर से प्राप्तक साक्ष्योक की डी.एन.ए. जॉच कराई गई डी.एन.ए. जॉच में आरोपी द्वारा ही कृत्यक किये जाने की पुष्टि हुई ।

प्रकरण में न्याएयालय में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक  हेमंत अग्रवाल द्वारा की गई जिन्होंने संपूर्ण प्रकरण को अभियोजन की ओर से न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया और सभी आवश्याक साक्षियों के कथन कराये एवं आवश्यक दस्ताेवेजों को न्या्यालय के समक्ष प्रस्तुात किया। श्री अग्रवाल के द्वारा प्रस्तु्त साक्ष्यो और तर्को से सहमत होते हुए माननीय न्याायालय द्वारा समाज में बच्चियों के साथ इस प्रकार के बढते अपराधों को ध्यासन में रखते हुए एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को 21 वर्ष के सश्रम कारावास के दण्ड से दण्डित किया है।

Post a Comment

0 Comments