Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

यातायात ने की मोटर व्हीकल एक्ट एवं मास्क पर अगस्त में बड़ी कार्यवाही 1 लाख 60 हजार 250 सम्मन शुल्क जमा

हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला यातायात प्रभारी सुदामा यादव ने अपनी पदस्थापना के बाद निरंतर मोटर व्हीकल एक्ट एवं कोरोना वायरस महामारी के बचाव के लिए मास्क नहीं लगाने वालों पर निरंतर अपने स्टाफ के साथ जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर
कैंप लगाकर चालानी कार्यवाही नियमित रूप से कर रहे हैं।जिससे लोगों में डर एवं भय व्याप्त है।यही नहीं उनके द्वारा बराबर वाहन चालकों को समझाइश दी जाती है कि नियम कायदों का पालन निरंतर करें, वाहन का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, अन्य कागजात साथ में रखें मांगे जाने पर दिखाएं। यही नहीं यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए उन्होंने सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को भी हिदायत दी कि अपनी दुकानें नाली के ऊपर, सड़कों के बगल में बने पथ के ऊपर कदापि ना लगाएं।जिससे आने जाने में किसी को भी बाधा ना हो।उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका एवं राजस्व के साथ मिलकर अभियान चलाया जाएगा जो भी दुकाने सड़कों पर मिलेगी, नाली, पथ पर मिलेगी उस पर नियमानुसार चालानी कार्यवाही कर सामान की जब्ती की जाएगी।उन्होंने सभी से अपील की है कि नियम कानून का सख्ती से पालन करें अन्यथा कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।उन्होंने मास्क नहीं लगाने वालों को मास्क का वितरण भी किया साथ ही माह अगस्त 2020 मैं लगाए गए कैंप में 435 प्रकरण में 1 लाख 60 हजार 250 रुपए सम्मन शुल्क वसूल किया गया।

Post a Comment

0 Comments