अनूपपुर (अंचलधारा) मुस्लिम समाज को लेकर एक हिंदू युवक द्वारा फेसबुक में पोस्ट शेयर करना उसके लिए आफत बनकर खड़ी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी निवासी पुष्पक गुप्ता पिता राजकुमार गुप्ता ने फेसबुक पर आई कोई मुस्लिम विरोधी पोस्ट को शेयर कर
दिया।जो मुस्लिम युवकों को रास नहीं आई और उन्होंने मौका पाकर रात्रि में आदर्श मार्ग स्थित सेंट्रल बैंक के पास उस युवक को अकेले पाकर पीटना प्रारंभ कर दिया। उसके अनुनय विनय को भी नहीं सुना और डंडे ,बेल्ट, बेल्ट के बक्कल, चप्पल ,जूता जो भी मिला उससे मारते हुए पूरे रास्ते कोतवाली तक ले गए। कोतवाली में फरियादी ने इस बात का उल्लेख किया कि मैं अपना फेसबुक अकाउंट खोला तब देखा कि पुष्पक गुप्ता निवासी वार्ड क्रमांक 5 सब्जी मंडी अनूपपुर अपने फेसबुक अकाउंट में पोस्ट करके मुस्लिम समुदाय के पैगंबर मोहम्मद साहब के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों एवं धार्मिक ग्रंथ कुरान के विचारधाराओं को गलत बताते हुए मुस्लिम समुदाय के धार्मिक विश्वासों को अपमानित करके धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।जिससे हमारे समुदाय के लोगों में आक्रोश है एवं लोक शांति भंग होने की पूर्ण संभावना होने से थाना आया हूं कार्यवाही की जाए।फरियादी लोगों ने थाना में उपस्थित होकर जवानी रिपोर्ट लेख कराया पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 153 ए ,295 ए ,एवं 504 के तहत प्रकरण कायम किया।जिसकी हवा पूरे शहर में फैल गई कि हिंदू लड़के को कुछ मुस्लिम लड़कों द्वारा मारते पीटते कोतवाली तक लाया गया तो अनूपपुर का माहौल रात्रि में काफी गर्म हो गया और लोग कोतवाली का घेराव करने को विवश हो गए। टी.आई. नरेंद्र पाल ,एसडीओपी सुश्री कृति बघेल और उनका स्टाफ भयावह स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी।जिस पर देर रात्रि पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन कोतवाली
परिसर पहुंचकर स्थिति को देर रात्रि तक संभालने की कोशिश की। लोगों की मांग थी कि आरोपी युवक जितने भी हैं उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर कोतवाली लाया जाए। पुलिस ने पीड़ित युवक की ओर से फरियादी की रिपोर्ट भी दर्ज की। जिसमें बताया गया कि मेरे मोबाइल पर 8.30 पर फोन आया कि आपके भाई को आदर्श मार्ग में कुछ लोग गाली गलौज देकर बुरी तरह से मार रहे हैं।जिसमें कई युवक शामिल है।जब मैंने आकर पता किया कि मेरा भाई कहां है तो पता चला कि थाना गया है। जब मैं थाना आया इसके बाद अपने भाई को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर भर्ती कराया एवं रिपोर्ट लिखाई की कार्यवाही की जाए ।तो पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ नामजद एवं अन्य के नाम से रिपोर्ट दर्ज की।दोनों पक्षों ने अपनी अपनी रिपोर्ट तो लिखा दी लेकिन मामला काफी तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते आर.एस.एस. के युवक भी काफी संख्या में एकत्रित हो गए जिनको कंट्रोल करने की किसी के पास हिम्मत नहीं थी और वे देर रात्रि तक दबाव बनाए रहे। परिणामत: कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोतवाली लाया। सभी आरोपियों पर कोतवाली ने मामला दर्ज कर लिया और देर रात्रि तक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देती रही।लेकिन अभी भी कुछ आरोपी पकड़ से बाहर हैं। जिससे अनूपपुर का माहौल काफी गर्म है। पुष्पक गुप्ता ने अपने बयान में बताया कि 10-15 के संख्या में जो युवक उनको सेंट्रल बैंक के पास पकड़े वह पकड़ते ही उसे मारना शुरू कर दिए और कह रहे थे बहुत मुस्लिम मुस्लिम कर रहा है तू कमेंट करता है और पोस्ट करता है और मारते ही जा रहे थे । मेरी कोई बात सुनने को तैयार नहीं था। उसने कहा कि किसी को कोई दिक्कत है तो मैं पोस्ट हटा दूंगा। लेकिन वह केवल मारते ही रहे और कोई बीच-बचाव में नहीं आया ना ही कोई समझ पाया कि अचानक यह क्या हो गया । उसने बताया कि सिर पर और गले के हिस्से पर ज्यादा मारे हैं पट्टा फसाकर गले को खींच रहे थे कुछ लोगों ने कालर पकड़ ली थी तो कुछ लोग बोल रहे थे छोड़ो मत मारो मारो।साथ ही यह भी कह रहे थे बहुत हिंदू बनने चला है बहुत हिंदू पोस्ट डालता है।रात्रि में ही कोतवाली में काफी संख्या में हिंदू युवकों ने आक्रोशित होकर कोतवाली का घेराव कर लिया था और जमकर नारेबाजी हो रही थी।आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवक अड़े रहे काफी देर पुलिस को मशक्कत करना पड़ा स्थिति को संभालने के लिए। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर एफ.आई.आर. दर्ज की । घायल युवक का जिला चिकित्सालय अनूपपुर में इलाज चल रहा है। किसी तरह की अनहोनी की आशंका को रोकने के लिए रात्रि में पुलिस निरंतर गस्त करती नजर आई। सुबह से ही लोगों ने पूरा बाजार बंद कर रखा था। सुबह से ही काफी संख्या में आर.एस.एस. के युवक एवं व्यापारी संघ संयुक्त
रुप से पूरे बाजार में रैली निकालकर नारेबाजी करते नजर आया। जिसमें प्रमुख रूप से जो नारे लगाए जा रहे थे उसमें हिंदुस्तान में रहना होगा तो वंदे मातरम कहना होगा पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए और पूरे शहर का भ्रमण किए। पुलिस दिन में पूरे शहर की गश्त करती रही सुबह से ही माहौल काफी गर्म था सामतपुर में पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा जिससे
भयावह स्थिति भी निर्मित हुई।
मुस्लिम दुकानों
में तोड़फोड़
कुछ लोगों ने भीड़ का नाजायज फायदा उठाते हुए सामतपुर स्थित कपड़े एवं मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान में तोड़फोड़ की और सामानों को इधर-उधर फेंक दिया एवं बाजार में भी कोशिश की गई।
कानून अपने हाथ में लेने का
किसी को अधिकार नहीं-बृजेश
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि अनूपपुर में जो घटना घटित हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। सोशल मीडिया पर की
गई पोस्ट को लेकर यदि किसी को दिक्कत थी वह प्रशासन को शिकायत करता। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है। घायल युवक पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए तथा लाठीचार्ज में जो पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। जिन लोगों ने भी बाजार में तोड़फोड़ और क्षति पहुंचाई है उनसे भाजपा का कोई सरोकार नहीं है। इस पूरे मामले में कांग्रेश की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष तथा उनसे जुड़े लोगों के क्रियाकलापों की पूरे मामले में जांच होनी चाहिए पूरी हकीकत सामने आ जाएगी।
गई पोस्ट को लेकर यदि किसी को दिक्कत थी वह प्रशासन को शिकायत करता। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है। घायल युवक पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए तथा लाठीचार्ज में जो पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। जिन लोगों ने भी बाजार में तोड़फोड़ और क्षति पहुंचाई है उनसे भाजपा का कोई सरोकार नहीं है। इस पूरे मामले में कांग्रेश की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष तथा उनसे जुड़े लोगों के क्रियाकलापों की पूरे मामले में जांच होनी चाहिए पूरी हकीकत सामने आ जाएगी।
दोषियों के विरुद्ध हो
कड़ी कार्यवाही-बिसाहूलाल
मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति
उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला मुख्यालय में घटित घटना से आक्रोशित नाराज लोगो से मुलाकात की इस संबंध में मंत्री जी ने एडीजी जी जनार्दन को मामले की जांच के आदेश दिया और 3 दिन में जांच प्रतिवेदन पेश करने को कहा एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के आदेश दिये।
उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला मुख्यालय में घटित घटना से आक्रोशित नाराज लोगो से मुलाकात की इस संबंध में मंत्री जी ने एडीजी जी जनार्दन को मामले की जांच के आदेश दिया और 3 दिन में जांच प्रतिवेदन पेश करने को कहा एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के आदेश दिये।
मोहम्मद नजीर अध्यक्ष
पद से हटाए गए-जयप्रकाश
0 Comments