(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री,बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि आगामी 30 अगस्त को मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर आएंगे।उनके आगमन से जिला मुख्यालय अनूपपुर की दशा और दिशा बदलने के
काफी कार्यों का श्री गणेश भी होगा।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि अनूपपुर की बहु प्रतिक्षित मांगे मुख्यमंत्री के आगमन के बाद पूरी द्रुतगति से पूरी होंगी।मुख्यमंत्री के आगमन के चलते उन्होंने अपने 27 अगस्त के समस्त कार्यक्रम निरस्त कर जिला मुख्यालय अनूपपुर में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल, एडीजी शहडोल रेंज जी जनार्दन, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर एवं एडीजी ने किया हेलीपैड
एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल, एडीजी शहडोल रेंज जी जनार्दन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 30 अगस्त को अनूपपुर आगमन के सम्बंध में हेलीपैड एवं प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान डीआईजी शहडोल रेंज पी.एस. उईके, पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments