Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

गंदगी भारत छोड़ो अभियान नपा.अनूपपुर ने नगरीय कचरे का प्रसंस्करण पर कार्यशाला आयोजित की


(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गंदगी भारत छोड़ो मध्यप्रदेश अभियान मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिओम वर्मा के निर्देशानुसार नगर पालिका अनूपपुर के टीम के द्वारा कार्य किया जा रहा है।दिनांक 26/08/2020 को वार्ड नं 10 शांतिनगर में कचरे प्रथक्करण तथा नगरीय कचरे का प्रसंस्करण किस प्रकार करना है इसकी जानकारी एस.एस.डब्ल्यू.ओ.संस्था के प्रभारी नीरज पुरोहित के द्वारा बताया गया कि घर से निकलने वाला कचरा 3 प्रकार से होता है । जैसे - गीला कचरा, सूखा कचरा एवं संकट मय जो 3 डस्टबिन लाल, हरा,नीला में रखे।नगर पालिका अनूपपुर द्वारा समस्त वार्डो में चलाये जा रहें घर घर कचरा संग्रहण वाहन में कचरे को अलग-अलग कर कचरा वाहन में डाले जिससे शहर में गंदगी नहीं होगी और बीमारियां नहीं फैलेंगी।मच्छर का प्रकोप कम हो जाएगा और शहर साफ एवं स्वच्छ,सुंदर रहेगा और घर में रहकर गीले कचरे से मटका खाद की प्रक्रिया बताई गई।साथ ही समूह की महिलाओं से निवेदन किया गया कि हाथो को अच्छे से साफ रखे और अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें एवं अनूपपुर शहर को साफ सुंदर ओर स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।जिसमें स्वच्छता निरीक्षक डी. एन. मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, रामकृपाल गौतम, हेमंत गौतम,विकाश पांडेय एवं वार्ड नं 10 स्व सहायता समूह की सभी महिलाएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments