(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद यादव के 14 अगस्त 2020 के आदेश पर पूरे भारतीय रेल में भारत सरकार के द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन अभियान 15 अगस्त से 02 अक्टूबर 2020 तक चलाया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर रेल प्रबंधक बिलासपुर वेदिश धुवारे के 06 अगस्त के आदेश के तहत बिलासपुर रेल मंडल के खेल एवं वरिष्ठ दूर संचार अधिकारी विकास सोनी ने निर्देश पत्र जारी कर बिलासपुर मंडल में प्रत्येक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन में तिथि वार फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश जारी कर स्थानीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई । 19 अगस्त उमरिया , 22 अगस्त शहडोल , 23 अगस्त पेंड्रारोड , 24 अगस्त अनूपपुर , 25 अगस्त बिलासपुर एवं 31 अगस्त अम्बिकापुर में यह कार्यक्रम आयोजित है। दिनांक 24 अगस्त 2020 को सुबह 07 बजे से अनूपपुर रेलवे स्टेशन में मुख्य स्टेशन अधीक्षक रविशंकर मोहंती एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव के नेतृत्व में अनूपपुर के सभी विभाग प्रमुख की उपस्थिति में रेल कर्मचारियों ने फीट फार इंडिया रन दौड़ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। फिट फार रन दौड़ अनूपपुर के कार्यक्रम के प्रथम विजेता देवेंद्र पासवान , द्वितीय विजेता सत्यम केसरवानी , तृतीय स्थान पर सुमित कुमार सिंह रहे हैं। जिन्हें मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर आर.एस.मोहंती द्वारा पुरस्कृत किया गया। आज के इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख कमलनाथ फोरम के जिलाध्यक्ष समाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र स्वरूप दुबे,सीनियर सेक्शन इंजीनियर अमृतलाल, कमर्शियल विभाग के प्रमुख दिलखुश मीणा एवं जयंतो दासगुप्ता रेलवे मजदूर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक कुमार राय,आई ओ डब्ल्यू अरविंद कुमार,सेक्शन इंजीनियर मैकेनिकल विभाग नागेंद्र राय,टी आर डी विभाग के आर.के. सिंह आदि शामिल रहे। फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बिलासपुर मंडल खेल संयोजक अमरनाथ सिंह ने बताया की भारत सरकार व रेलवे बोर्ड के के निर्देश पर भारतीय रेलवे के कर्मचारियों में स्वास्थ जागरूकता जागने के उद्देश्य से फिट इंडिया फ्रीडम रन ( दौड़ ) का आयोजन कर योगा,सैर , दौड़ रनिंग के माध्यम से रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से करोना एवं अन्य बिमारियों से जीत हासिल कर हर भारतीय को स्वस्थ रहने का संदेश दे रही हैं।
0 Comments